Advertisment

TVF और ज़ी5 की हुई पार्टनरशिप, ज़ी5 पर भी स्ट्रीम होंगे tvf के शोज

author-image
By Pragati Raj
TVF और ज़ी5 की हुई पार्टनरशिप, ज़ी5 पर भी स्ट्रीम होंगे tvf के शोज
New Update

द वायरल फीवर (TVF) के मूल और इसके लोकप्रिय शोज जैसे पिचर्स, ट्रिपलिंग, ह्यूमरसली योर, इंजीनियरिंग गर्ल्स और द आम आदमी फैमिली के आगामी सीजन सोमवार को स्ट्रीमिंग दिग्गजों द्वारा घोषित साझेदारी के हिस्से के रूप में ज़ी5 पर स्ट्रीम होंगे।

जबकि मूल TVF शो और इसके लोकप्रिय शो के आगामी सीज़न ZEE5 के SVOD (सब्सक्रिप्शन वीडियो-ऑन-डिमांड) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे, शो के मौजूदा सीज़न जैसे परमानेंट रूममेट्स, डैड के साथ टेक कन्वर्सेशन, अजीब बातचीत, पीए-गल्स, इनमेट्स, वीकेंड, द इनसाइडर्स जैसे शोज AVOD (एडवरटाइजिंग वीडियो-ऑन-डिमांड) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

ज़ी5 इंडिया के बिज़नेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि 'टीवीएफ के साथ उनकी साझेदारी उनके नए एजेंडे, 'एंटरटेनमेंट इंक्लूजन' की दिशा में एक इम्पोर्टेन्ट कदम है। हमारे 60% से अधिक दर्शक हिंदी भाषी बोलने वाले हैं और टीवीएफ पूरी तरह से इस कैटेगरी को पूरा करता है। इन बहुचर्चित और प्रतिष्ठित टीवीएफ शो को अपने मंच पर लाकर हम बहुत खुश हैं।

#ZEE5 #Shows #TVF
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe