/mayapuri/media/post_banners/564e3f813769ab0d605773e3b3351e56fac5f3e6ab674cccc603ef3ed8e38f15.jpg)
जबसे शूजित सरकार ने सरदार उधम का ट्रेलर लॉन्च किया है, तबसे हर तरफ सिर्फ और सिर्फ विकी कौशल और ‘शहीद उधम सिंह’ के चर्चे हो रहे हैं. इसी बीच विकी कौशल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से सरदार उधम सिंह के दोस्त और शहीद ए आज़म ‘भगत सिंह’ का रोल पोर्ट्रे करने वाले आइकोनिक राइजिंग स्टार अवार्ड विनिंग कलाकार ‘अमोल पराशर’ का फर्स्ट लुक पोस्ट किया है.
इस फोटो में विकी कौशल और अमोल पराशर फिल्म के एक सीन में स्टिल नज़र आ रहे हैं. इतिहास की बात करें तो शहीद सरदार उधम सिंह और शहीद ए आज़म भगत सिंह सिर्फ दो बार मिल सके थे. पहली बार वह तब मिले थे जब सरदार उधम सिंह विदेश से वापस भारत आए थे उन्हें भगत सिंह व चंद्रशेखर आज़ाद ने मिलने के लिए बुलाया था. वहीं दूसरी बार वह तब मिले थे जब सरदार उधम सिंह को ग़दर की गूँज मैगज़ीन बांटने के जुर्म में पाँच साल की सज़ा देकर लाहौर जेल में डाल दिया था. यहीं सरदार उधम सिंह भगत सिंह से न सिर्फ मिले थे बल्कि वह उनकी शहीदी के साक्षी भी बने थे.
फिल्म में तथ्यों से कितनी लिबर्टी लेकर फेर बदल की जायेगी और कितना असल दिखाया जायेगा, ये तो 16 अक्टूबर को ही पता चलेगा, पर इतना यकीन है कि शूजित सरकार का डायरेक्शन और विकी कौशल व अमोल पराशर की एक्टिंग निराश नहीं करेगी