New Update
/mayapuri/media/post_banners/b2e2febee96e346afb9d7df325bd92d669c437c61c4532509c26eb1e08e18c1e.jpeg)
महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देने वाली फिल्म 'नर का सुर' 5 अगस्त, 2022 को रिलीज के लिए तैयार है. निर्माता सुनील तायल के साथ स्टेप बाय स्टेप हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और माया मूवीज द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कुलदीप कौशिक ने किया है.
फिल्म 'नर का सुर' की कहानी उन 12 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश में न्याय पाने के लिए संघर्ष करती हैं. निर्देशक का कहना है कि प्रत्येक कहानी में महिला सशक्तिकरण का यह मजबूत संदेश होगा कि महिलाएं अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती को बखूबी पार कर सकती हैं. उल्लेखनीय है कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली 12 महिलाओं को देश के विभिन्न हिस्सों से चुना गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड करने लगा है.
Shailesh Girl
Latest Stories