/mayapuri/media/post_banners/399b8d2de3d1e26458b5788fb9def0fe6cc0997efce230c356ab6c9a3b4242d3.jpg)
महाराष्ट्र के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। अपने शोक संदेश में, श्री शिंदे ने कहा कि दिलीप साहब ने अपनी अभिनय क्षमता से फिल्म जगत में एक मुकाम हासिल किया और उनके निधन से फिल्म जगत ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया है। श्री शिंदे अपने शोक संदेश में कहा कि स्व.दिलीप कुमार हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता थे।
भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों की बात होगी, तो सबसे ऊपर दिलीप साहब का ही नाम होगा। वह भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य रह चुके थे। वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किए जायेंगे। उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मै अभिनेता दिलीप साहब के निधन पर उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
?s=21
style='border: none; visibility: visible; width: 552px; height: 727px;'>