/mayapuri/media/post_banners/877b6e5ada5c875c53ec9ceb87aafc18c60f5c34b31779856d7e664618290666.jpg)
बॉलीवुड के लव बर्ड्स यानी कटरीना कैफ और विक्की कौशल अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। इस कपल की शादी को लगभग 6 महीने हो गए है और दोनो को एक दूसरे के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है। इसी बीच विक्की कटरीना को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है। खबर ये है कि विक्की और कटरीना बहुत ही जल्द एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले है।
/mayapuri/media/post_attachments/c9b375c79dbb5b46402698a05af0d7fb65ff98f5572014651cd1f54db0e24ac5.png)
आपको बता दें कि, कुछ समय पहले कटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और इस दौरान उन्हें ढीले-ढाले कपड़ों में देखकर लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी का अनुमान लगा लिया था। वहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, कटरीना कैफ दो महीने की प्रेग्नेंट हैं। जिसके चलते पूरा कौशल परिवार काफी खुश है। फैंस भी इस खबर के सामने आने के बाद बेहद एक्साइटेड नजर आए है।
/mayapuri/media/post_attachments/c6c1590a11dbe37e37ec0314153d626e03199121c1f5fb83b44aa585e3898330.png)
इसी बीच विक्की कौशल के स्पोक्सपर्सन ने इन सभी बातो को महज एक अफवाह करार दिया है। उनके स्पोक्सपर्सन ने कहा- यह रिपोर्ट गलत है, यह महज एक अफवाह है और इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो समय ही बताएगा। इसी के साथ एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, कटरीना बहुत ही जल्द फिल्म टाइगर 3, मेरी क्रिसमस और जी ले जरा जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/0da49a4d941bd74fd7d89e301191f72c7d3e4b5bc56998dc5ffdcff1b7245616.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)