/mayapuri/media/post_banners/46e1b8617349f0e3f4f2a226729f97f17368acfaa52c3feb26816094456c10e0.jpg)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इनदिनों पत्नी कटरीना कैफ के साथ न्यूयॉर्क में अपना वेकेशन इंजॉय कर रहे है। हाल ही में विक्की ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसकी कुछ फोटो और वीडियो उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। /mayapuri/media/post_attachments/d4b083fa78702e03896915b92d454f3be50d9678a9ada084d4afd5b2d6c0c96c.jpg)
इस वीडियो में विक्की कौशल केक काटते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही कटरीना विक्की को देखकर मुस्कुरा रही है और उन्हे बर्थडे विश कर रही है। वहीं वीडियो के अलावा एक तस्वीर में उनके सभी दोस्त भी नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में विक्की के बर्थडे के लिए काफी खूबसूरत डेकोरोशन हुई नजर आ रही है।
इससे पहले एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर करके एक खास अंदाज में बर्थडे विश किया था। कटरीना ने कैप्शन में लिखा था, ‘न्यूयॉर्क वाला बर्थडे, माय सिंपली पुत, तुम सबकुछ खास कर देते हो।’ कटरीना की इस पोस्ट पर विक्की कौशल ने शानदार रिप्लाई देते हुए लिखा, ये है शादीशुदा वाला बर्थडे। इस पोस्ट को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है।
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करे तो, विक्की आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म सरदार उधम में नजर आए थे और हाल ही में वो एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी करके लौटें है। /mayapuri/media/post_attachments/d21836fb3f506e571f9b39723e0d43a884d724bc95ffe63aa434c2b9e7232e7b.jpg)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इनदिनों पत्नी कटरीना कैफ के साथ न्यूयॉर्क में अपना वेकेशन इंजॉय कर रहे है। हाल ही में विक्की ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसकी कुछ फोटो और वीडियो उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। /mayapuri/media/post_attachments/d4b083fa78702e03896915b92d454f3be50d9678a9ada084d4afd5b2d6c0c96c.jpg)
इस वीडियो में विक्की कौशल केक काटते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही कटरीना विक्की को देखकर मुस्कुरा रही है और उन्हे बर्थडे विश कर रही है। वहीं वीडियो के अलावा एक तस्वीर में उनके सभी दोस्त भी नजर आ रहे है। दूसरी तस्वीर में विक्की के बर्थडे के लिए काफी खूबसूरत डेकोरोशन हुई नजर आ रही है।
इससे पहले एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर करके एक खास अंदाज में बर्थडे विश किया था। कटरीना ने कैप्शन में लिखा था, ‘न्यूयॉर्क वाला बर्थडे, माय सिंपली पुत, तुम सबकुछ खास कर देते हो।’ कटरीना की इस पोस्ट पर विक्की कौशल ने शानदार रिप्लाई देते हुए लिखा, ये है शादीशुदा वाला बर्थडे। इस पोस्ट को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है।
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करे तो, विक्की आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म सरदार उधम में नजर आए थे और हाल ही में वो एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी करके लौटें है। /mayapuri/media/post_attachments/d21836fb3f506e571f9b39723e0d43a884d724bc95ffe63aa434c2b9e7232e7b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)