Advertisment

विक्की कौशल की फिल्म Sardar udham अमेज़न प्राइम पर होगी स्ट्रीम

author-image
By Pragati Raj
New Update
विक्की कौशल की फिल्म Sardar udham अमेज़न प्राइम पर होगी स्ट्रीम

कोरोना महामारी के कारण ही बहुत सी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाने लगा। फिर कुछ समय बात थिएटर्स धीरे धीरे खुलने लगे। कई फिल्में थिएटर्स में रिलीज़ होने शुरू हो गई। लेकिन अब भी बहुत सी फिल्में ऐसी हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट स्ट्रीम की जा रही है।

Advertisment

इस लिस्ट में एक नाम विक्की कौशल की फिल्म Sardar Udham भी शामिल है। जी हाँ विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर और रिलीज़ की घोषणा की गई है। हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अबतक सामने नहीं आई है। लेकिन खबर है कि फिल्म अक्टूबर 2021 में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी।

विक्की कौशल ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “जब हम आपके लिए एक क्रांतिकारी की कहानी लेकर आए हैं तो मेरा दिल प्यार से भर गया है। इस अक्टूबर में देखें #SardarUdhamOnPrime, @primevideoin”

इस फिल्म को शोजीत सिरकर द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। वहीं फिल्म रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है।

Advertisment
Latest Stories