सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'मोसे छल किये जाए' की विधि पंड्या ने शो के नए ट्रैक में बताया रिश्तों का महत्व!

New Update
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'मोसे छल किये जाए' की विधि पंड्या ने शो के नए ट्रैक में बताया रिश्तों का महत्व!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'मोसे छल किये जाए' के दर्शकों को अरमान (विजयेंद्र कुमेरिया) और सौम्या (विधि पंड्या) की शादीशुदा जिंदगी में बड़े ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सौम्या के कठिन फैसलों की कहानी आगे बढ़ाते हुए हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे अरमान प्रिशा के साथ समय बिताने और सौम्या से अपनी हरकतें छिपाने के लिए हर संभव तरीके आज़मा रहा है।

publive-image

असल में प्रिशा (अवंतिका हुंदल) अपने बचपन के दोस्त गोल्डी (सरवर आहुजा) के सामने अरमान की पत्नी होने का दिखावा करती है, क्योंकि गोल्डी गलती से उसे 'मिसेज ओबेरॉय' समझ लेता है। दूसरी ओर, सौम्या अरमान के घर लौटने का इंतजार करती है ताकि वे पूजा कर सकें। अरमान जानबूझकर देर से आता है, लेकिन जैसे-जैसे पूजा आगे बढ़ती है, सौम्या की आंखें दुखने लगती हैं। गोल्डी भी पूजा के लिए घर आता है, और वो प्रिशा को फिर से अरमान की पत्नी के रूप में संबोधित करने वाला होता है, लेकिन अरमान आकर मामला संभाल लेता है। गोल्डी जब सच का पता लगाने की कोशिश करता है तो उसे पता चलता है कि अरमान अच्छा इंसान नहीं है। सौम्या उन टेक्स्ट मैसेज और कॉल्स को देख लेती है, जो अरमान और प्रिशा ने एक दूसरे को किए थे। साथ ही वो दोनों को गले मिलते हुए भी देख लेती है। अपनी करतूत पर पर्दा डालने के लिए अरमान प्रिशा को काम में गलती के लिए डांटना शुरू कर देता है और उनके संबंधों को लेकर सौम्या का शक दूर कर देता है।

publive-image

शो में सौम्या की भूमिका निभा रहीं विधि पंड्या कहती हैं, 'इस शो के नए ट्रैक में अरमान जो कर रहा है, वो उसके जीवन साथी के लिए दुखद है। यह समझने की बजाय कि सौम्या उससे कितना प्यार करती है और चाहती है कि वे एक साथ खुश रहें, अरमान उसे खुद से दूर करने के लिए उसे गलत ठहराता रहता है, ताकि उनके रिश्ते में गहरा फासला पैदा हो जाए। मेरा मानना है कि इंसानी रिश्ते बहुत जरूरी होते हैं, खासकर तब, जब मामला प्यार का हो। लोगों को अपने साथी के प्रति विनम्र और समझदार होना चाहिए। इसमें अनजाने में या जानबूझकर किसी को कोई चोट नहीं पहुंचनी चाहिए और लोगों को अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए।'

देखिए 'मोसे छल किये जाए', हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Latest Stories