विद्युत जामवाल की फिल्म Sanak 15 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी स्ट्रीम By Pragati Raj 28 Sep 2021 | एडिट 28 Sep 2021 22:00 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म 'सनक - होप अंडर सीज' 15 अक्टूबर को डिज़नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल भी हैं। यह फिल्म विपुल अमृतलाल शाह और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। विद्युत ने इंस्टाग्राम पर रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए एक नया पोस्टर भी शेयर किया। इस पोस्टर में उन्हें ब्लैक कलर की टी-शर्ट, चेहरे पर जख्म, एक हाथ में गन और दूसरे हाथ में एक नन्हें बच्चो को लिए देखा जा सकता है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिख, 'एक बार सनक गई ना तो... वाक्य को #SANAKI स्टाइल में पूरा करें। #SANAK 15 अक्टूबर को केवल @disneyplushotstar पर रिलीज हो रही है।' सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ज़ी स्टूडियोज द्वारा 'सनक - होप अंडर सीज' प्रस्तुत किया गया है। #Sanak #disney plus hotstar #Vidyut Jammwal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article