Advertisment

विजय लक्ष्मी भोजपुरी ने तीज के अवसर पर बेहतरीन गाने रिलीज किए

author-image
By Mayapuri Desk
विजय लक्ष्मी भोजपुरी ने तीज के अवसर पर बेहतरीन गाने रिलीज किए
New Update

पूरे भारत वर्ष में हर सुहागिन द्वारा अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए किए जाने वाले निर्जला व्रत तीज को खस व महत्वपूर्ण बनाने के मकसद से संगीत कंपनी ‘‘विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून’’ ने खास तैयारी के तहत एक से बढ़ कर एक तीन तीज स्पेशल गाने रिलीज किए है। विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के यह तीन नए गाने ‘तीज व्रत कथा’, ‘तीज के बरतिया’ और ‘रखिहे अमर मोर सुहाग’ हैं, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं। तीनों गाने एक दूसरे से अलग हैं, लेकिन फिर भी तीनों गाने लोगों को भक्ति से ओतप्रोत कर देने वाली है।

सामाजिक व पारिवारिक भोजपुरी गीतों को लेकर इन दिनों श्रोताओं के बीच लोकप्रिय हुई म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया पहला गाना ‘तीज व्रत कथा’ तीज के महत्व को बताता है, इसलिए यह गाना लोग खूब सुन भी रहे हैं। ‘तीज व्रत कथा’ गाने को आनंद मोहन पांडेय ने गाया है। गीतकार अमन अलबेला,संगीतकार  लार्ड जी,कैमरामैन रंजीत कुमार सिंह तथा वीडिया में नजर आने वाले कलाकार हैं-आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, ऐश्वर्या झा और निशा तिवारी व अन्य।

विजय लक्ष्मी भोजपुरी ने तीज के अवसर पर बेहतरीन गाने रिलीज किए

तीज के अवसर पर लाा गया ‘विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून’ का दूसरा गाना ‘रखिहे अमर मोर सुहाग’ है, जिसे अंजली भारती ने गाया है। इस गाने में हरितालिका तीज व्रत को लेकर बाबा भोलनाथ की महिमा की गई है और अपने पति के लिए अमरत्व की कामना की गई है। गाने की धुन बेहद सुरीली है। इस गाने के वीडियो में नेहा सिद्दीकी, ऐश्वर्या झा और इनायत मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इसके गीतकार तरूण पांडेय, संगीतकार लॉर्ड जी,कैमरामैन विजय कुमार और एडीटर संतोष यादव हैं, जिन्होंने गाने का फिल्मांकन बेहद जबरदस्त तरीके से किया है।

“विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून” पर रिलीज किया गया तीज  का तीसरा तीज स्पेशल भोजपुरी गाना ‘‘तीज के बरतिया’ है। हिंदू धर्म में हरतालिका तीज के व्रत का बहुत महत्व है। इस दिन सुहागिनें अपनी पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस गाने में यही दिखाया गया है कि कैसी तीज का व्रत करना चाहिए। अमन अलबेला लिखित इस गाने को नीतू श्री ने गाया है। इसके संगीतकार शिशिर पांडेय है। इसके वीडियो में नेहा सिद्दीकी के साथ ऐश्वर्या झा, प्रियंका, कंचन और रूपा सिंह नजर आ रही हैं। कैमरामैन रंजीत कुमार सिंह और नृत्य निर्देशक बब्बू जी हैं।

#best songs #Bhojpuri releases best songs #occasion of Teej #Teej #Vijay Laxmi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe