Advertisment

Vikram Vedha: ऋतिक रोशन ने पूरी की फिल्म की शूटिंग

New Update
Vikram Vedha: ऋतिक रोशन ने पूरी की फिल्म की शूटिंग

हाल ही में ऋतिक ने अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग शेड्यूल पर वापस आने की घोषणा की थी। और अब खबर आ रही है कि फिल्म के पहले एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पूरी कर ली गई है। यह खबर तब सामने आई जब फिल्म के सेट के कुछ स्टंटमैन ने सीक्वेंस रैप की तस्वीरें शेयर कीं।

Advertisment

एक स्टंटमैन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'विक्रम वेधा के पहले एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पूरी। इस अवसर के लिए @ परवेज शेख सर को एक बड़ा 'धन्यवाद'। आपके बिना संभव नहीं होता। ?? @ह्रितिक रोशन।'

'विक्रम वेधा' विक्रम वेधा नाम की तमिल हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म में मूल रूप से आर माधवन ने धर्मी पुलिस अधिकारी विक्रम के रूप में अभिनय किया, जबकि विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई।

हिंदी रीमेक में कहा जा रहा है कि ऋतिक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे। वहीं सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे।।

इसका निर्माण नीरज पांडे ने अपनी कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स के तहत रिलायंस एंटरटेनमेंट और वाई नॉट स्टूडियोज के सहयोग से किया है।

Advertisment
Latest Stories