/mayapuri/media/post_banners/84c7a2882b75b4c6bd60b6d2d0d449a1472c42aaaf67574f1ad436798b159960.png)
एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी शादी के बाद सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। यामी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो लाल रंग की साड़ी, माधे पर टिका में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट और लाइक्स किया है।
यामी की तस्वीर पर अभिनेता आयुष्मान खुराना और विक्रांत मेसी ने भी कमेंट किया है लेकिन उन्होंने इस कमेंट में यामी से मज़ाक किया है। आयुष्मान ने लिखा- 'पूरी जे माता दी वाली फीलिंग आ रही है, आप दोनो ज्वाला जी गए थे।' विक्रांत मेसी ने कमेंट कर लिखा- राधे माँ जैसी प्योर लग रही है।'
अब कंगना रनौत ने विक्रांत का ये कमेंट पसंद नहीं आया। उन्होंने गुस्से में लिखा- कॉकरोच, कहां से आया ये कॉकरोच, निकालो मेरी चप्पल।' कंगना ने आगे कहा- 'हिमाचली दुल्हन बहुत खुबशूरत होती है।'
/mayapuri/media/post_attachments/9f44f18db1636b8fcb45a661fa29d335d740121f9960857c098e0a153443c13b.png)
इतना ही नहीं कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यामी की तस्वीर शेयर की और लिखा- 'परंपरा और समय से भी पुराना। पहाड़ी लड़की से दुल्हन बनने से बढ़कर दिव्य कुछ नहीं #हिमाचलप्रदेश।'
बता दें कि यामी और आदित्य धर ने 4 जून को एक निजी फंक्शन में शादी की। जिसके बाद अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)