Advertisment

'सीता रामम' में दुलकर सलमान के साथ इस बिल्कुल नए लुक में मृणाल ठाकुर क्या गुल खिला रही है?

New Update
'सीता रामम' में दुलकर सलमान के साथ इस बिल्कुल नए लुक में मृणाल ठाकुर क्या गुल खिला रही है?

-सुलेना मजुमदार अरोरा

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह अपने फैंस के दिलों पर राज कैसे किया जाता है यह अच्छी तरह से जानती हैं। अपनी भूमिकाओं में वे कुछ इस तरह रच जाती है कि लगता है जैसे वो कोई रोल नहीं निभा रही है बल्कि वो पात्र उन्हें निभा रहा है। यह खूबसूरत  अभिनेत्री जल्द ही'सीता रामम' (Sita Ramam) में दुलकर सलमान के साथ दिखाई देने वाली है।

Advertisment

publive-image

तुलसी जैसे हरे रंग की भारतीय पोशाक पहने हुए, मृणाल निश्चित रूप से फिल्म के इस रोमांटिक फर्स्ट लुक में दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और फिल्म का पहला लुक गत सप्ताह रिलीज़ किया गया।

publive-image

Advertisment
Latest Stories