Advertisment

जब मैं सुनील गावस्कर संग दिलीप साहब के घर पहुँचा- मनीष गोस्वामी

New Update
जब मैं सुनील गावस्कर संग दिलीप साहब के घर पहुँचा- मनीष गोस्वामी

परंपरा, दरार, अधिकार ,कर्ज, आशीर्वाद, झूठा सच, वारिस, अभिमान, दहलीज दिल दे के देखो सहित 35 से अधिक सर्वाधिक चर्चित और सफल टीवी धारावाहिकों के निर्माता मनीष गोस्वामी और मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर की दोस्ती जग जाहिर है। तो वहीं दिलीप कुमार ठहरे क्रिकेट प्रेमी।

Advertisment

एक बार मनीष गोस्वामी अपने मित्र सुनील गावस्कर के साथ ही दिलीप कुमार से मिले थे, उस वाकिए का जिक्र करते हुए वह कहते हैं- “मैं दिलीप कुमार के पड़ोस में रहता हूं। सभी जानते हैं कि दिलीप कुमार क्रिकेट के प्रेमी हैं और कई क्रिकेटरो से उनकी दोस्ती रही है। 2016 की बात है। एक दिन सनी मुझसे मिलने आया था। हमने दिलीप साहब से मिलने का फैसला किया। दिलीप साहब को फोन किया गया, तो उन्होंने तुरंत हमें बुला लिया। जब मैं सनी यानी कि सुनील गावस्कर दिलीप साहब के बंगले पर पहुंचे, तो दिलीप साहब ने गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया। दिलीप साहब ने कहा कि उन्होंने हमेशा सनी की बल्लेबाजी की प्रशंसा की। फिर काफी लंबे समय तक दिलीप साहब, सनी से क्रिकेट और सनी, दिलीप साहब से उनकी फिल्मों पर चर्चा करते रहें। मैं मंत्रमुग्ध होकर इन बातों का लुत्फ उठाता रहा। यह अति बेहतरीन वक्त गुजरा था।”

publive-image

Advertisment
Latest Stories