Advertisment

जब सलमान खान ने की 'सा रे गा मा पा' कंटेस्टेंट युमना से अरबी सीखने की कोशिश

New Update
जब सलमान खान ने की 'सा रे गा मा पा' कंटेस्टेंट युमना से अरबी सीखने की कोशिश

पिछले महीने ज़ी टीवी अपना सबसे मशहूर और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रियलिटी शो सारेगामापा 2021 लेकर आया, जो आज भी देश के संगीतप्रेमियों के दिलों में बसता है। 25 सालों से ज्यादा की शानदार विरासत के साथ सारेगामापा संगीत जगत के कुछ अनमोल नगीनों की खोज करने में सफल रहा है। जहां इस शो की जोरदार शुरुआत हुई है, वहीं इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस कर लिया है। इस वीकेंड दर्शकों को डबल मजा मिलने वाला है...

Advertisment

publive-image

इस पॉपुलर रियलिटी शो के आगामी दो एपिसोड्स में सेलिब्रिटी गेस्ट्स - सुपरस्टार सलमान खान और अभिषेक बच्चन क्रमशः शनिवार और रविवार को इस शो के सेट पर आएंगे।

publive-image

इस दौरान युमना अजिन और व्रज ने सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर‘ के गाने ‘माशाअल्लाह‘ पर एक मनमोहक परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस पर फिदा होकर सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। लेकिन उन्हें देखकर सलमान खान के तो आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहा। वो यमुना द्वारा अरबी भाषा में गाए गाने से इतने प्रभावित थे कि वो उनकी आवाज और उनके लहजे की तारीफ करते रह गए। सलमान खान ने उनसे इस गाने की कुछ अरबी लाइनं सिखाने को कहा और युमना भी खुशी-खुशी मान गईं। उन्होंने सलमान को इस गाने के अरेबिक बोल भी सिखाए और हम यह जरूर कहेंगे कि आप सलमान की इस कोशिश को बिल्कुल मिस नहीं कर सकते।

publive-image

जहां सलमान और अभिषेक के खुलासे आपको चौंका देंगे वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और हमारे टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस पर मंत्रमुग्ध हो जाने के लिए तैयार हो जाइए। असल में ‘कहे तोसे सजना‘ और ‘तेरे नाम हमने किया है‘ जैसे गानों पर संजना और नीलांजना की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस को भी आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते!

publive-image

ऐसे ही कुछ और खुलासों और कंटेस्टेंट्स की कमाल की परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए सारेगामापा, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories