Advertisment

Samantha Ruth Prabhu को किस खास शख्स ने बोला- 'वुमन ऑफ स्टील'

author-image
By Ishika Gulatii
Which special person told Samantha Ruth Prabhu - 'Woman of steel'
New Update

सामंथा रुथ प्रभु काफ़ी सुर्खियों में बानी रहती हैं. अपनी फिल्मों के साथ साथ वो आपकी पर्सनल लाइफ और लाइफस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. आपको बता दें, समांथा इन दिनों मायोटिस नामक बीमारी के चलते अपनी हेल्थ पर पूरा फोकस कर रही हैं और यही वजह है कि पब्लिक प्लेस या सोशल मीडिया पर वो थोड़ी कम ही एक्टिव हैं. हालांकि जिस तरह वो अपने फैंस को अपनी सारी अपडेट्स देती रहती हैं वैसे ही उनके फैंस भी उनकी सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. फिलहाल ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बानी हुई हैं.

राहुल रवींद्रन ने कहा वुमन ऑफ स्टील

आपको बता दें, राहुल रवींद्रन ने सामंथा को क्रिसमस के मौके पर एक फोटो फ्रेम गिफ़्ट किया. इस फ्रेम में उन्होंने एक्ट्रेस के लिए एक खास नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'सैमी, वुमन ऑफ स्टील! 'सुरंग में अंधेरा है और कोई अंत नजर नहीं आता. ये वादा किया गया था, लेकिन रोशनी का कोई संकेत नहीं है. आप अपने कदम पूरी ताकत से खींच सकती हो. अपनी शंकाओं और डर को हराते हुए आगे बढ़ती रहो. तुम स्टील से बनी हो. तुम जीत की हकदार हो. चलती रहो, जल्द ही सूरज चमकेगा. आप जैसे योद्धा हमेशा जीतते हैं. जो आपको हरा नहीं सकता, वो आपको सिर्फ मजबूत बनाता है, पहले से ज्यादा मजबूत.'

https://www.instagram.com/p/CmlOW63r6Ld/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3cc5e8d6-c428-4d7b-9894-235795ab4c6f

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फ्रेम की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'आप में से जो भी कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं, ये आपके लिए भी है. लड़ते रहो... हम पहले से कहीं ज़्यादा मजबूत होंगे... और जल्द ही हमेशा के लिए मजबूत होंगे.'

बता दें, सामंथा रुथ मायोटिस जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं. इन दिनों वो अपने काम से ब्रेक लेकर अपनी सेहत पर फोकस कर रही हैं. जहां तक बात है उनके वर्कफ्रंट की तो आखिरी बार वो 'यशोदा' में नज़र आई थीं. इसके अलावा उनकी फ़िल्म 'कुशी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है जिसमें उनके साथ विजय देवरकोंडा की जोड़ी देखने को मिलेगी. 

#Samantha Ruth Prabhu #samantha ruth prabhu films
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe