Advertisment

फराह खान और अनु मलिक ने बताया कि ‘मैं हूं ना’ के बाद दोनों ने क्यों नहीं किया साथ में काम

New Update
फराह खान और अनु मलिक ने बताया कि ‘मैं हूं ना’ के बाद दोनों ने क्यों नहीं किया साथ में काम

ज़ी कॉमेडी शो में इस वीकेंड खास मेहमान बनकर पहुंचेंगे जाने-माने म्यूज़िक कंपोज़र एवं सिंगर अनु मलिक

Advertisment

एक ओर, जहां महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं ज़ी टीवी अपने नए रियलिटी शो, ज़ी कॉमेडी शो के जरिए अपने दर्शकों का तनाव दूर करने का प्रयास कर रहा है। जहां इस शो ने देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ हंसने, खिलखिलाने और अपनी परेशानी भूल जाने का मौका दिया, वहीं इस वीकेंड मशहूर संगीतकार अनु मलिक स्पेशल गेस्ट के रूप में अपने दिलचस्प किस्सों के साथ हमारा खूब मनोरंजन करेंगे! जहां अनु मलिक का दिलकश अंदाज़ और उनके धमाकेदार गाने दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेंगे, वहीं सभी 10 काॅमेडियन्स ‘टीम हंसाएंगे’ बनकर सबको लोटपोट कर देंगे।

publive-image

शूटिंग के दौरान जहां सभी काॅमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स एवं जोरदार रिएक्शंस और लाफिंग बुद्धा फराह खान की हाजिरजवाबी एवं चुटीले कमेंट्स सभी को खूब गुदगुदाएंगे, वहीं फराह खान और अनु मलिक का एक दिलचस्प खुलासा सभी को चैंका देगा! इस दौरान कुछ जोरदार मनोरंजक एक्ट्स के बाद डॉ. संकेत भोसले ने अपने संजय दत्त वाले अवतार में मंच पर अपना चैट शो ‘बाबा का दरबार’ शुरू कर दिया, जिसमें उनके खास मेहमान थे- फराह खान और अनु मलिक! असल में उन्होंने इन दोनों से कुछ दिलचस्प राज भी उगलवाए, जब उन्होंने फराह खान और अनु मलिक से इस बात की असली वजह जाननी चाही कि उन्होंने फिल्म ‘मैं हूं ना’ के बाद दोबारा साथ में काम क्यों नहीं किया। संकेत के सवाल का जवाब देते हुए डायरेक्टर एवं म्यूज़िक कम्पोज़र फराह खान ने कुछ ऐसा कह दिया कि जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए!

publive-image

फराह खान ने खुलासा किया, “मैं हूं ना का म्यूज़िक इतना बढ़िया था कि उस फिल्म के बाद हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि हम इससे आगे कैसे बढ़ सकते हैं। हालांकि हमने कई रियलिटी शोज़ में साथ काम किया और हमारे बीच हमेशा अच्छा संबंध रहा है।”

publive-image

दूसरी ओर अनु मलिक बताते हैं, “मुझे वाकई ये लगता है कि फराह एक बेहतरीन फिल्ममेकर हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। यदि वो मुझे किसी फिल्म में लेती थीं तो वो इस बारे में जरूर सोच-समझती थीं और फिर उन्होंने मुझे फिल्म ‘मैं हूं ना’ का म्यूज़िक कंपोज करने के लिए चुना। और जब वो मुझे किसी फिल्म में नहीं लेने का फैसला करती थीं, तो इसके लिए भी उन्होंने सारे पक्ष सोच रखे होते हैं। उनके प्रति मेरा प्यार और सम्मान हमेशा वैसा ही रहेगा।”

publive-image

जहां अनु मलिक और फराह खान का यह खुलासा और इस सिंगर की सरप्राइज़ परफाॅर्मेंस आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेगी, वहीं इस वीकेंड के एपिसोड के दौरान आप ज़ी कॉमेडी शो के सभी कलाकारों के कॉमिक एक्ट्स भी मिस नहीं कर सकते।

तो दिल खोलकर हंसने और अपना तनाव दूर करने के लिए तैयार हो जाइए! देखिए ज़ी कॉमेडी शो, हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Advertisment
Latest Stories