Advertisment

दशहरा गिफ्ट के रूप में रिलिज़्ड फ़िल्म ’प्यार किया तो निभाना’ में अभिनेत्री काजल ने खेसारीलाल को उसकी औकात दिखाने की बात क्यों की?

New Update
दशहरा गिफ्ट के रूप में रिलिज़्ड फ़िल्म ’प्यार किया तो निभाना’ में अभिनेत्री काजल ने खेसारीलाल को उसकी औकात दिखाने की बात क्यों की?

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और स्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच ऐसा क्या हो रहा है कि दोनों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी हालही में काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव से कहा कि उसके लिए प्यार- मोहब्बत सिर्फ एक खिलवाड़ है तो अब मैं उसे दिखाती हूं कि सच्चा प्यार होता है क्या? अब मैं उसे उसकी औकात दिखाऊंगी? मैं दिखाऊंगी उसके और मेरे बीच का अंतर क्या है? ये सब कहकर काजल ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जो सोशल मीडिया से लेकर सभी जगह पर ट्रेंड करने लगा है। और इस बात से एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी चर्चा में आ गई। अब दोनों के बीच का विवाद और बढ़ गया है। जिसे लेकर उनके फैंस भी परेशान हैं।

Advertisment

publive-image

दरअसल खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हालिया रिलीज भोजपुरी फिल्म ’प्यार किया तो निभाना’ जो दशहरा गिफ्ट के रूप में रिलीज हो गई है, उसके ट्रेलर में काजल ने खेसारी को ललकारते हुए कहा है कि अब मैं दिखाऊंगी तेरी औकात।

publive-image

यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'प्यार किया तो निभाना' के निर्माता अभय सिन्हा, रंजीत सिंह और निर्माता-वितरक निशांत जम्मूवाला है। फिल्म में दर्शकों को लंदन की खूबसूरती भा रही है। भोजपुरिया दर्शक भोजपुरी फिल्मों में वही पुरानी गांव देहात की लोकेशन देखकर बोर हो चुके थे। इस बारे में  निर्माता अभय सिन्हा ने फिल्घ्म को लेकर कहा कि भोजपुरी दर्शकों के टेस्ट में बहुत परिवर्तन आया है। अब वे भोजपुरिया फिल्मों में विदेशी लोकेशनों को देखना पसंद करने लगे है।

publive-image

फिल्म में खेसारी और काजल राघवानी की लड़ाई को लेकर विवाद छिड़ गया है। इन कलाकारों के अलवाबसंजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव, अनन्या बोरह, महिमा गुप्ता और हिंडोला चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं। रेणु विजय फिल्म्स इस फ़िल्म को विजय दशमी के उपहार स्वरूप सभी सिनेमाघरों में वितरित कर रही है। यूके के लाइन प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं। प्रोजेक्ट सुपर वाइजर प्रशांत शेल्के हैं। लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा हैं।

publive-image

Advertisment
Latest Stories