Advertisment

BTS मेम्बर जुंगकुक और जिमिन ने आखिर क्यों नहीं देने दिया जिन को इंटरव्यू?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
BTS मेम्बर जुंगकुक और जिमिन ने आखिर क्यों नहीं देने दिया जिन को इंटरव्यू?

आज BTS के दुनिया भर में कई फोलोअर्स हैं, उनकी हर खबर पर BTS आर्मी की निगाहे टिकी रहती है, हालही में ‘बटर’ (butter) के सेट से एक नया बैंगटन बम YouTube पर रिलीज़ किया गया था, जिसके साथ BTS मेम्बर जिन, जिमिन और जुंगकुक ने बिहाइंड द सीन्स इंटरव्यू देने का प्रयास किया। लेकिन BTS की शरारतों भरी मस्तियों के कारण उनका यह इंटरव्यू बिलकुल असफल रहा, जी हाँ क्योंकि वे आपस में ही अपनी शर्तो पर एक दूसरे से झगड़ा करना बंद नहीं कर सके। - छवि शर्मा

Advertisment

BTS मेम्बर जुंगकुक और जिमिन ने आखिर क्यों नहीं देने दिया जिन को इंटरव्यू?

दरअसल हुआ यूँ कि BTS मेम्बर जिन ने कैमरे के सामने यह बताते हुए वीडियो की शुरुआत की कि BTS मेम्बर्स अब हिट सोंग के दूसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। वही इससे पहले कि वह अपनी लाइन को पूरा कर पाते, इतने में जिमिन और जुंगकुक ने मस्ती भरे अंदाज़ में उनके इस इंटरव्यू में इंटरपट किया।

BTS मेम्बर जुंगकुक और जिमिन ने आखिर क्यों नहीं देने दिया जिन को इंटरव्यू?

जी हां इंटरव्यू के बीच में आकर जुंगकुक जिन को गले लगाते हैं, और उसी समय जिमिन कैमरे के सामने आकर कहते है, 'यह सब झूठ है, इसकी बातो पर विश्वास मत करो!' वही इस के बावजूद जिन नहीं रुकते और अपना इंटरव्यू फिर से स्टार्ट करने की कोशिश करते है, इतने में BTS के शरारती जिमिन और जुंगकुक जिन को फ्रेम से बाहर धक्का देने की कोशिश करते हैं।

BTS मेम्बर जुंगकुक और जिमिन ने आखिर क्यों नहीं देने दिया जिन को इंटरव्यू?

एक दूसरे को धक्का देने और ज्यादा हँसने के बाद जिमिन कहते हैं, “अब मुझ में ताकत नहीं हैं क्योंकि मैं बहुत जोर से हँस रहा हूँ” जिन फिर से कैमरे के सामने आते हैं ओर कहते है, “इनका दिमाग ठीक नहीं हैं क्योंकि यह बहुत थके हुए हैं।”

BTS मेम्बर जुंगकुक और जिमिन ने आखिर क्यों नहीं देने दिया जिन को इंटरव्यू?

आपको बता दे बीटीएस ने जून में ‘बटर’ गाना रिलीज़ किया था। इस गाने को बिलबोर्ड हॉट 100 के टॉप स्पॉट पर डेब्यू किया था, इसके बाद यह सोंग नौ हफ़्तों तक नंबर 1 पर रहा। साथ ही पिछले महीने बीटीएस ने मेगन थे स्टैलियन के साथ मिलकर गाने का रीमिक्स वर्शन भी रिलीज़ किया था।

BTS मेम्बर जुंगकुक और जिमिन ने आखिर क्यों नहीं देने दिया जिन को इंटरव्यू?

यहाँ देखे विडियो

Advertisment
Latest Stories