/mayapuri/media/post_banners/f3984b123d4ef4ea64bc4578a3da9e58594f5fb4529929ec36cbfd9b0c3182ed.jpg)
देसी स्टार समर सिंह लेकर आए हैं जबरदस्त और धमाकेदार भोजपुरी विस्फोट एक नए अंदाज में 'भैंस बेच के चुम्मा लेंगे'
एक समय में बॉलीवुड फिल्म स्टार गोविंदा और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी पर फिल्माया गया फ़िल्म छोटे सरकार का गाना 'इक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे, बदले में यूपी-बिहार लेई ले...'' काफी बड़ा हिट हुआ था।
/mayapuri/media/post_attachments/b0a5ef08849957a700d13125ba563d9c3a1a8997aef43146e6e5c5cc43ca3864.jpg)
अब लगभग 25 साल बाद फिर से एक बार दर्शकों का वैसा ही मनोरंजन करने के लिए, देसी स्टार समर सिंह चुम्मा पर एक बवाल मचाने वाला सॉन्ग लेकर आए हैं जिसमें वह भैंस बेच के चुम्मा लेने की बात कर रहे हैं। समर सिंह के इस नए सॉन्ग का नाम है 'भैंस बेच के चुम्मा लेंगे' जो स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ है। इस गाने में समर सिंह और उनकी खूबसूरत नायिका ऎक्ट्रेस प्रियंका शर्मा के हॉट लटकों-झटकों से दर्शक मदहोश हुए जा रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/539c3abf7711c3255457a76da70edcb8224a7896fc23ff5faf4f3ab4fb8babbd.jpg)
देसी स्टार समर सिंह के धांसू वीडियो सॉन्ग, 'भैंस बेच के चुम्मा लेंगे' में ऎक्ट्रेस प्रियंका शर्मा के तिरछी नज़र, पतली कमर के जलवे फैन्स को क्रेजी बना रहे हैं। भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह अपने आप मे एक लाजवाब सिंगर हैं, यही वजह है कि उनके सामने कोई टिक नहीं पाता है। उनके करोड़ो फैन्स उनके गानों को खूब लाइक करते हैं और उनके गाने घँटों में वायरल होकर मिलियंस ऑफ व्यूज हासिल करते हैं। उनके इस बहुप्रतीक्षित धमाल सॉन्ग, 'भैंस बेच के चुम्मा लेंगे' को खूब बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका टीज़र जारी होते ही लोग गाने का बेसब्री से इंतजार करने लगे। समर सिंह इसमें दिल चुरा लेने वाले अद्भुत लुक में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं, वहीं गाने में समर सिंह की ऎक्ट्रेस प्रियंका शर्मा बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं। दोनों का डांस धमाल है।
/mayapuri/media/post_attachments/fbc19c4880ef6f93d714a0d56a0d042ecd3af02b92b29fc251b6f73b3dc1dc0e.jpg)
समर सिंह का यह धांसू नम्बर 'भैंस बेच के चुम्मा लेंगे' स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। समर सिंह और खुशबू तिवारी केटी की आवाज़ में इस गीत में समर सिंह गाते हैं 'हम हैं देसी छोरा, कोई न टिक पाएगा।'
/mayapuri/media/post_attachments/6b62dbfdfa2aefd8365caaf9dfd438cd604b65d85a88320d67c37f10d0c33a5c.jpg)
यह यूनिक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय है और गाने को बेहद भव्य ढंग से फ़िल्माया गया है। समर सिंह अपने लुक और अंदाज़ में बॉलीवुड के स्टार्स को पछाड़ते नज़र आ रहें हैं। उनके फैन्स के कमेंट अनुसार समर का लुक तांडव मचा रहा है और उनकी नायिका ऎक्ट्रेस प्रियंका शर्मा अपनी सनसनाती अदाओं और मादक उम्फ से फैन्स को क्रेजी बना रही हैं। यह सॉन्ग आने वाले सारे उत्सवों के दौरान होने वाले मनोरंजन वैराइटी शोज़ में नम्बर वन पर बजने की तैयारी कर रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/911ebaf3c0a8f4ff83bc0bc0e1a79bc12fd53f1c91302d003bbd2b5f40c838b4.jpg)
यह हॉट नम्बर एक नए कॉन्सेप्ट पर आधारित है इसलिए दर्शकों को यह खूब रिझा रहा है। समर ने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है।
/mayapuri/media/post_attachments/41ab37babef8a6e010582a708365807d009c3bd519a273cc6ed4783375b397b6.jpg)
इस बारे में बातचीत करते हुए समर ने कहा, 'भैस बेच के चुम्मा लेंगे, एक बहुत ही प्यारा गाना है, जो कुछ अलग है। आप सब इस गाने को अपना आशीर्वाद जरूर दीजिये।'
/mayapuri/media/post_attachments/aa1f2dedf8015d16ad3dfae5f3001340a80d503243252b980ea1a8e24f082c11.jpg)
इस गाने में एक देसी फ्लेवर और देसी झन्नाटे का तड़का तो है ही लेकिन जो सबकी नजरों में चढ़ रहा है वो है समर सिंह और उनकी ऎक्ट्रेस प्रियंका शर्मा की गजब केमिस्ट्री, जिससे उन दोनों के बीच कम्फर्ट लेवल का राज़ बयां हो रहा है। दोनों ने जमकर धमाकेदार डांस किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/c11c5f33674845b529b477668e066f57c2f114c7568720ae9e27edb239786c9d.jpg)
यह सॉन्ग जितना विजुएली इफेक्ट पैदा करता है उतना ही कर्णप्रिय भी है। समर सिंह के साथ खुशबू तिवारी केटी ने इसे मधुर स्वर में गाया है। इसके फुट टैपिंग गीत रामसेवक प्रितम ने लिखे हैं जबकि इसे संगीत से सजाया है आशीष वर्मा ने। डायरेक्टर ऐश्वर्या शर्मा, डीओपी दीपक पॉल, सनी यादव, एडिटर कीर्ति मान हैं।
सुलेना मजुमदार अरोरा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)