/mayapuri/media/post_banners/85e2976b8e69918d0570891b241618b4ebeffb504754d05eb05742175451575a.jpg)
द कपिल शर्मा शो’ को लेकर एक बड़ी खबर आई है। इस शो का मौजूदा सीज़न खत्म होने वाला है। हाल ही में इस शो के मेकर्स ने शो की रैपअप पार्टी रखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की शूटिंग के आखिरी दिन हुई रैपअप पार्टी की BTS वीडियो शेयर की है। शो में भूरी का किरदार निभाने वाली शुमोना चक्रवर्ती ने भी इन्स्टा पर पोस्ट डालकर बताया कि शो का ये सीज़न रैप हो गया है। और अब वो लोग दर्शकों से एक ब्रेक के बाद मिलेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/d7cfd189f014d12df3b05aa4d4f18d22f02919172a2a31a0adc43a3612784315.png)
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही वीडियो में कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्नी के साथ डांस करते और शो की पूरी टीम के साथ मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान कपिल शर्मा ने मशहूर पॉप सिंगर मीका सिंह का सॉन्ग ‘सावन में लग गई आग’ गाते हुए अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखाया। बताया जा रहा है कि, कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ यूएस और कनाडा टूर पर जाने वाले हैं। ख़बरों की मानें तो कपिल कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आयेंगे।
शो का अहम हिस्सा रह चुकीं अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर की थी, उसमें उन्होंने ये जानकारी भी दी है की जल्द ही वो एक नए शो में नजर आएंगी और उस शो में उनके साथ शेखर सुमन भी दिखाई देंगे।द कपिल शर्मा शो’ को लेकर एक बड़ी खबर आई है। इस शो का मौजूदा सीज़न खत्म होने वाला है। हाल ही में इस शो के मेकर्स ने शो की रैपअप पार्टी रखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की शूटिंग के आखिरी दिन हुई रैपअप पार्टी की BTS वीडियो शेयर की है। शो में भूरी का किरदार निभाने वाली शुमोना चक्रवर्ती ने भी इन्स्टा पर पोस्ट डालकर बताया कि शो का ये सीज़न रैप हो गया है। और अब वो लोग दर्शकों से एक ब्रेक के बाद मिलेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/d7cfd189f014d12df3b05aa4d4f18d22f02919172a2a31a0adc43a3612784315.png)
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही वीडियो में कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्नी के साथ डांस करते और शो की पूरी टीम के साथ मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान कपिल शर्मा ने मशहूर पॉप सिंगर मीका सिंह का सॉन्ग ‘सावन में लग गई आग’ गाते हुए अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखाया। बताया जा रहा है कि, कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ यूएस और कनाडा टूर पर जाने वाले हैं। ख़बरों की मानें तो कपिल कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आयेंगे।
शो का अहम हिस्सा रह चुकीं अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर की थी, उसमें उन्होंने ये जानकारी भी दी है की जल्द ही वो एक नए शो में नजर आएंगी और उस शो में उनके साथ शेखर सुमन भी दिखाई देंगे।
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/31/2025-10-31t071310131z-capture-m-2025-10-31-12-43-09.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)