Advertisment

यामी गौतम फिल्म Lost की शूटिंग के लिए पहुंची कोलकता

New Update
यामी गौतम फिल्म Lost की शूटिंग के लिए पहुंची कोलकता

शादी के बाद अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए यामी गौतम कोलकाता पहुँच चुकी हैं। वो अपकमिंग फिल्म लोस्ट में नजर आने वाली हैं। यामी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर की है।

Advertisment

Lost

इस वीडियो में वो मरून कलर के सलवार-सूट में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप और बोल्ड रेड लिप्सटिक कैरी किया है। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “मैं कोलकाता में हूँ शुरू करते हैं लोस्ट की शूटिंग।”

लोस्ट एक इन्वेसटिगेशन ड्रामा फिल्म है जिसमें यामी के अलावा पंकज कपूर भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। साथ ही फिल्म में अन्य कलाकार जैसे राहुल खन्ना, नील भूपालम, पिया बाजपयी और तुषार पांडे दिखेंगे।

यामी अपकमिंग प्रोजेक्ट में एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगी। फिल्म को बड़े पैमाने पर कोलकाता और पुरुलिया शहर के स्थानों पर शूट किया जाएगा।

यामी गौतम की बात करें तो वो इसके अलावा फिल्म A Thrusday में भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में उनका किरदार एक स्कूल टीचर का होगा।

Advertisment
Latest Stories