यश चोपड़ा को मीनाकुमारी के साथ हीरो रोल ऑफर हुआ था, पर उन्होंने ठुकरा दिया

New Update
यश चोपड़ा को मीनाकुमारी के साथ हीरो रोल ऑफर हुआ था, पर उन्होंने ठुकरा दिया

भारतीय सिनेमा में जब भी दिग्गज दिग्दर्शकों की बात आती है, बेहतरीन डायरेक्टर्स की लिस्ट बनती है, सम्मोहित कर लेने वाले फिल्ममेकर्स का नाम लिया जाता है, तब यश चोपड़ा जी उस लिस्ट में शीर्ष पाँच में होते हैं।

अपने भाई बलदेव राज चोपड़ा यानी बीआर चोपड़ा के भाई के बारे में जब कोई पहली मर्तबा सुनता है तो लगता है कि इसके लिए फिल्मों में आना कितना आसान रहा होगा। पर हकीकत इससे कहीं अलग है।

publive-image

यश चोपड़ा के भाई बीआर चोपड़ा फिल्मों में एक सफल निर्देशक और निर्माता के रूप में मौजूद थे पर यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्हें पहले फिल्मी जर्नलिस्ट बनना पड़ा था। यश चोपड़ा के लिए भी उनके पिता यही चाहते थे कि ये पहले इंजिनियर बने, लन्दन से पढ़ के आए और फिर फिल्म में कैमराटेक पर काम करे। लेकिन यश चोपड़ा के दिल में तो एक ही बात थी, मुझे निर्देशक बनना है।

publive-image

जब वह अपने भाई के पास लंदन जाने से पहले पासपोर्ट बनवाने के बहाने पहुँचे, तो उन्होंने अपने भाई को साफ़ बता दिया कि वो फिल्मों में आना चाहते हैं। बीआर चोपड़ा ने उन्हें साफ बता दिया कि यहाँ काम करना इतना आसान नहीं है, तुम्हें पहले सीखना होगा, इसलिए जाओ आईएस जौहर के यहाँ एसिस्टेंट बन जाओ।

publive-image

लेकिन यश चोपड़ा तो बस अपने भाई के साथ ही फिल्मी सेट पर रहना चाहते थे। उनके पास पूँजी के नाम पर अपनी माँ का आशीर्वाद और दो-दो रुपये के करारे सौ नोट थे। यानी दो सौ रुपए थे।

publive-image

इसके बाद दो साल तक वह अपने भाई के अपरेंटिस के तौर पर कभी हीरोइन्स के कपड़े पहुँचा देते थे तो कभी उनको घर पर डायलॉग्स सुनाने पहुँच जाते थे।

ऐसे ही एक रोज़ मीनाकुमारी की एक फिल्म थी, यश चोपड़ा भी मीना कुमारी की ही तरह शायरी लिखा करते थे, सो जल्द ही दोनों की दोस्ती भी हो गयी।

publive-image

मीना कुमारी ने एक रोज़ अकड़ के बी-आर चोपड़ा को टोक दिया, “अरे आप अकेले ही हीरो नहीं हो, यश को क्यों नहीं कास्ट कर लेते हो?”

यह बात सुन यश चोपड़ा और बीआर चोपड़ा, दोनों शॉक हो गये। पर यश चोपड़ा ने एक बार भी हीरो बनने की चाहत नहीं दिखाई।

publive-image

ऐसा ही किस्सा उस दौर की लीडिंग हीरोइन नर्गिस के साथ भी हुआ। नर्गिस और मोतीलाल जी एक फिल्म कर रहे थे, उसमें हीरो का बहुत छोटा सा रोल था, तब मोतीलाल ने भी सलाह दी कि अपने भाई को ही हीरो ले लो न, इतना हैंडसम दिखता है।

इस वाकया को बताते हुए यश चोपड़ा जी कुछ यूँ हँसते थे कि “उन दिनों की बात है कि मैं पंजाब से आया, गबरू जवान, और तब तो मेरे बाल भी थे”

publive-image

पर हिम्मत की बात ये भी है कि अपने ही भाई के प्रोडक्शन हाउस में काम करने के बावजूद, डायरेक्शन में दूर-दूर तक कोई सपोर्ट मिलता न दिखने के बावजूद, यश चोपड़ा ने हर बड़ी हीरोइन के साथ काम करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें सिर्फ और सिर्फ डायरेक्शन करना था।

आख़िर मुंबई आने के कई साल बाद उनकी मनोकामना पूरी हुई और बलदेव राज चोपड़ा के प्रोडक्शन में ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म धूल के फूल बनाई जो ख़ासी पसंद की गयी।

publive-image

इसके बाद उन्होंने धर्मपुत्र बनाई, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया। वहीं उनकी बनाई फिल्म वक़्त वो पहली फिल्म थी जिसमें 20 साल बाद भाइयों के मिलने का सिलसिला शुरु हुआ था।

publive-image

1973 से अपने प्रोडक्शन हाउस, यशराज फिल्म्स में उन्होंने एक से बढ़कर एक, दाग, जोशीला, दीवार, कभी-कभी, त्रिशूल, काला पत्थर, सिलसिला, लम्हे, डर आदि सब ब्लाकबस्टर फ़िल्में बनाई। उनके बाद उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने भी डायरेक्शन में ही हाथ आजमाया और दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे, मुहब्बतें, साथिया जैसी सदाबहार फिल्मों का निर्माण किया।

publive-image

यश चोपड़ा जी हमें सिखा गये कि ज़िन्दगी में जो करना है, उसको लेकर लक्ष्य बिल्कुल साफ़ होना चाहिए। वो कहते थे “मेरी आँख अर्जुन की आँख जैसी है, मुझे मछली भी नहीं दिखाई देती, मुझे सिर्फ मछली की आँख दिखाई देती है”

publive-image

ऐसे महान फिल्मकार को मायापुरी मैगज़ीन की तरफ से हम उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उन्हें श्रद्धांजली देते हैं व यह यकीन रखते हैं कि फिल्मेकिंग का कोई भी दौर आ जाए, यश चोपड़ा जी की फ़िल्में कभी पुरानी नहीं होंगी।

- सिद्धार्थ अरोड़ा ‘सहर’

Latest Stories