तमिल, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओँ में कामयाब फिल्में बनाने के बाद, सारेगामा इंडिया की फिल्म निर्माण कंपनी, यूडली फिल्म्स अब कदम रख रही है पंजाबी फिल्मों मेंI यूडली ने घोषणा की है कि उनकी पहली पंजाबी फिल्म का निर्देशन करेंगे सिमरजीत सिंह और अभिनेता अमरिंदर गिल होंगे मुख्य कलाकारI
यूडली फिल्म्स जानी जाती है अपनी बहुभाषी, विविध और अनोखी फिल्मों के लिए जो OTT प्लेटफॉर्म्स एवं बड़े पर्दे पर धूम मचा चुकी हैंI पंजाबी फिल्मों में उनका आगमन इस बात का सूचक है की अब यूडली क्षेत्रीय भाषाओँ में और अधिक फिल्में बनाकर एक नए दौर की शुरुआत कर रही हैI इस आने वाली पंजाबी फिल्म में उनके साथ सह निर्माता होंगे सिमरजीत सिंह प्रोडक्शनस एवं रिदम बॉयज़ एंटरटेनमेंटI फिल्म २०२२ की शुरआत तक थिएटरों में प्रदर्शन के लिए तैयार होगीI
सिद्धार्थ आनंद कुमार, वाइस प्रेजिडेंट-फ़िल्म्ज़ सारेगामा इंडिया, कहते हैं, “भारत इतना विविध देश है की इसके कण कण में हज़ारों कहानियां छुपी हैं जो न जाने कितने ही विभिन्न परिपेक्ष अपने भीतर संजोये हुए हैंI २०१७ से लेकर अब तक हमने २१ फिल्में बनायीं हैं जो क्षेत्रीय भी हैं और अलग अलग विधाओं को भी पेश करती हैंI पंजाबी फिल्मों में हमारा आगमन आकस्मिक नहीं हैI हमने बकायदा रिसर्च की है यह जानने के लिए की हम किस तरह एक बेहतरीन फिल्म बना सकते हैं जो कामयाब भी होI इस काम में हमारा हौसला बढ़ा रहे है अनुभवी सह निर्माता कारज गिल जो रिदम बॉयज़ एंटरटेनमेंट से जुड़े हैं और सिमरजीत सिंह प्रोडक्शनसI हमारे लिए एक अच्छी कहानी सर्वोपरि है और इस लिए सिर्फ हिंदी में फिल्में बनाना स्वयं को सीमित करना होगाI न जाने कितनी अनसुनी कहानियां अब भी इस देश के विभिन्न भागों में गूँज रही हैं जिन्हें हम पर्दे पर उतारना चाहेंगेI पंजाबी सिनेमा का एक बहुत लम्बा और समृद्ध इतिहास है और इसका हिस्सा बनने का यह बिलकुल उपयुक्त समय हैI मैं अगले साल फिल्म को थिएटर में देखने के लिए अभी से आतुर हूँ!”
अभिनेता अमरिंदर गिल कहते हैं, “मैं बहुत उत्साहित हूँ की छह साल बाद मुझे सिमरजीत के साथ काम करने का मौका मिल रहा हैI हमारी पिछली फिल्म, 'अंग्रेज' ने बहुत प्रशंसा और कामयाबी हासिल की थी और मैं उम्मीद करता हूँ की हम साथ मिलकर सफलता के नए आयाम हासिल करेंगेI यूडली की फिल्में भी मैं देखता रहा हूँ और उनके साथ काम करने का मौका पाकर बहुत खुश हूँI इस फिल्म के ज़रिये हम दर्शकों की एक नयी श्रेणी का मनोरंजन करेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद हैI”
निर्देशक सिमरजीत कहते हैं, “इस फिल्म से लोगों की काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि अमरिंदर के साथ २०१५ में आयी मेरी पिछली फिल्म 'अंग्रेज' पंजाबी सिनेमा की चौथी सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई थीI इस बार हम एक अलग तर्ज की रोमांटिक फिल्म बनाएंगे क्योंकि हमारे सहभागी यूडली फिल्म्स कुछ नया ही कर दिखाते हैं हर बारI इस महामारी के दौर में हम दुनिया भर के दर्शकों के लिए कुछ ख़ास पेश करना चाहते हैं जो उन्हें मनोरंजन, ख़ुशी और हौसला देI बस मैं सेट पर जाकर, 'एक्शन' कहने के लिए बेताब हूँI”
रिदम बॉयज़ के कारज गिल का कहना है, “अमरिंदर और सिमरजीत की जोड़ी पहले से ही कामयाब है और उनकी नयी फिल्म का सभी बेताबी से इंतज़ार करेंगेI यूडली के साथ ये भागीदारी भी ख़ास है क्योंकि वह एक नयी सोच लेकर आएंगेI हम सभी की मिली जुली कोशिश है की हम कुछ ऐसा कर दिखाएं की दुनिया भर में पंजाबी फिल्मों के चाहने वालों के दिलों में ये फिल्म घर कर जायेI बस हम सभी को फिल्म के शुरू होने का इंतज़ार हैI”