Advertisment

ट्रांस-वुमन कंटेस्टेंट हनी सिंह की प्रेरक कहानी सुनकर हिल जाएंगे आप

New Update
ट्रांस-वुमन कंटेस्टेंट हनी सिंह की प्रेरक कहानी सुनकर हिल जाएंगे आप

अपने हफ्ते भर का तनाव भूल जाइए, क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का डांस रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 आपके वीकेंड को रोशन करने के लिए हाज़िर है। आने वाला एपिसोड सुपर स्पेशल होगा, जहां कानपुर, उत्तर प्रदेश की 22 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला हनी सिंह अपने बेमिसाल और अचूक डांस मूव्स के साथ मंच पर धूम मचा देंगी। इसके अलावा हनी अपनी जिंदगी के प्रेरणादायक सफर के बारे में भी बताएंगी।

Advertisment

हनी सिंह ने मनमोहिनी गाने पर एक जोरदार परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर सारे जज चकित रह गए! टेरेंस लुइस ने महसूस किया कि उनके मूव्स बड़े सधे हुए और शार्प थे, जिसमें उन्होंने बॉडी वाइब्रेशन्स पर कमाल का कंट्रोल रखा। कुल मिलाकर यह बड़ा सटीक एक्ट था। अपनी परफॉर्मेंस के बाद हनी सिंह ने अपनी कहानी सुनाई, जिसे बताते हुए उनकी आंखें भर आईं।

publive-image

उन्होंने कहा, 'मैं एक ट्रांस-वुमन हूं और मुझे खुद पर गर्व है। मुझे इस बात की परवाह नहीं कि समाज मेरे बारे में क्या सोचता है। बस मैं और मेरा परिवार हैं, जो दुनिया का सामना कर रहे हैं। लोगों ने मुझे रिजेक्ट किया, लेकिन मैंने खुद को स्वीकार किया है।' इसके बाद सभी जजों ने हनी के पैरेंट्स की तारीफ की, जिन्होंने हनी के चुनाव का समर्थन किया। उन्होंने हनी से कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसे पैरेंट्स मिले, क्योंकि यदि आपको फैमिली का सपोर्ट मिलता है, तो जिंदगी की सारी मुश्किलें आसान हो जाती है।

जजों से ऐसी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया मिलने के बाद हनी सिंह ने कहा, 'मेरे लिए डांस सब कुछ है। मैं डांस के लिए जीती हूं और उसके लिए मर भी सकती हूं। इंडियाज़ बेस्ट डांसर एक ऐसा मंच है, जहां मेरा टैलेंट बोलेगा, ना कि मेरा जेंडर। इस शो के जज बड़े विनम्र हैं और उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। मुझे उम्मीद है कि मैं इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना एक नाम बना पाऊंगी।'

publive-image

देखिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2, जिसमें देशभर के बेस्ट टैलेंट हिस्सा ले रहे हैं, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

#Honey Singh #trans-woman contestant Honey Singh
Advertisment
Latest Stories