Advertisment

Yudhra: सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म की शूटिंग की शुरू

author-image
By Pragati Raj
New Update
Yudhra: सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म की शूटिंग की शुरू

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म Yudhra की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर की है। साथ ही महुर्त शॉट भी शूट किया।

Advertisment

Yudhra: सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म की शूटिंग की शुरू

इस फिल्म में उनके साथ मलाविका मोहनन नज़र आएंगी। फिल्म रवि उदयावार द्वारा डायरेक्ट की जा रही हैं जिनकी तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धांत ने लिखा “boss.”

फिल्म रितेश सिदवानी और फरहान अख्तर के प्रडक्शन हाउस excel entertainment द्वारा प्रोड्यूसर की जाएगी।

हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी ने सकून बत्रा की फिल्म की शूटिंग कम्पलीट की है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अन्नया पांडे नज़र आएंगी।

सिद्धांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म बंटी बबली 2 दिखेंगे। इस फिल्म में उनके अलावा रानी मुखर्जी और सैफ अली खान नजर आएंगे। फोन बूथ में कैटरीना कैफ और इशान खट्टर दिखाई देंगे।

Advertisment
Latest Stories