Advertisment

ज़ी कॉमेडी फैक्टरी ने अपने प्रीमियर एपिसोड में मुंबई पुलिस के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

ज़ी कॉमेडी फैक्टरी ने अपने प्रीमियर एपिसोड में मुंबई पुलिस के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान
New Update

बीते तीन दशकों से ज़ी टीवी लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, जहां बढ़िया कहानियां, मनमोहक किरदार और नए कीर्तिमान बनाने वाले ऐसे रियलिटी शोज़ दिखाए गए, जिनसे सभी दर्शक दिल से जुड़ गए। एक ओर, जहां भारत पर महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं ज़ी टीवी अपने आगामी रियलिटी शो, ज़ी कॉमेडी फैक्टरी के जरिए अपने दर्शकों कोतनाव से दूर ले जाने का प्रयास कर रहा है। ज़ी टीवी, ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट के सहयोग से ज़ी कॉमेडी फैक्टरी प्रस्तुत कर रहा है। ये एक ऐसा शो है, जो हर भारतीय परिवार के लिए कुछ खुशनुमा पल लेकर आएगा, जहां भारत के टॉप कॉमेडियंस उन्हें हंसा-हंसाकर उनका हर गम छू कर देंगे।

publive-image

जहां इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है, वहीं ज़ी कॉमेडी फैक्टरी ने उन हीरोज़ को हंसी का डोज देने का फैसला किया, जो हररोज पूरी हिम्मत और साहस के साथ कोविड-19 वायरस का सामना करते हुए देश के नागरिकों की रक्षा कर रहे हैं। इन फ्रंटलाइन योद्धाओं को हंसाने और गुदगुदाने के लिए इस शो ने मुंबई पुलिस के लिए एक स्ट्रेसबस्टर इवनिंग का आयोजन किया और उन्हें अपने पहले एपिसोड की शूटिंग देखने के लिए आमंत्रित किया।

publive-image

जहां इस शो के 11 कॉमेडियंस – अली असगर, सुगंधा मिश्रा भोसले, संकेत भोसले, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, दिव्यांश द्विवेदी, तेजस्वी प्रकाश, चित्रांश रावत, आदित्य नारायण और पुनीत जे. पाठक अपने अजीबोगरीब एक्ट्स परफॉर्म करेंगे, वहीं इस शो की लाफिंग बुद्धा फराह खान अपनी हाजिरजवाबी से उन्हें खूब गुदगुदाएंगी। इस दौरान सभी मेहनती पुलिसकर्मी बेहद खुशनुमा अंदाज में नजर आएंगे।इस शाम का एक भव्य समापन हुआ, जहां ऑफिसर्स हंसते-खिलखिलाते हुए अपने फेवरेट कॉमेडियंस का हौसला बढ़ाते नजर आए, उनके साथ सेल्फी ली और तरोताजा होकर घर लौटे।

publive-image

इस पहल को लेकर फराह खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस शो की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी कि हम अपने पहले एपिसोड में सबसे बड़े कोविड वॉरियर्स यानी हमारी मुंबई पुलिस को दिखाएं। इस पूरी महामारी के दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी से कोई ब्रेक लिए बिना हमारा पूरा ख्याल रखा। मैं अंदाजा नहीं लगा सकती कि इस दौरान वह किस तनाव से गुजरे हैं। यह एपिसोड उनके काम के प्रति सम्मान जताने और उन्हें रिलैक्स होने का मौका देने का हमारा तरीका था। मैंनिश्चित रूप से यह मानती हूं आज के समय में हंसी सबसे अच्छी दवा है और हमें अपने ऑफिसर्स के लिए मेजबानी करते हुए उन्हें एक यादगार शाम का अनुभव कराने की खुशी है।'

publive-image

इस शो का प्रीमियर 31 जुलाई को होने जा रहा है, जिसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे ज़ी टीवी पर किया जाएगा। तो आप भी हंसी के हंगामे के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ज़ी कॉमेडी फैक्टरी शुरू हो रहा है 31 जुलाई से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

#Tejasswi Prakash #Farah khan #Mumbai Police #Zee TV #Aditya Narayan #Divyansh Dwivedi #Chitrashi Rawat #Ballraaj #Gaurav Dubey #Punit J Pathak #Siddharth Sagar #Sugandha Mishra Bhosle #show - Ali Asgar ##HasiOnStressGone #premiere episode #Sanket Bhosale #Zee Comedy Factory
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe