Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की फिल्म Bawaal के स्पेशल प्रीमियर में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की फिल्म Bawaal के स्पेशल प्रीमियर में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला

वरुण धवन और जान्हवी कपूर-स्टारर - बवाल अब अपनी रिलीज के बेहद करीब है. ऐसे में दुनिया भर के दर्शक इस एपिक लव स्टोरी को देखने के लिए उत्सुक हैं. हाल में मेकर्स ने 21 जुलाई को फिल्म के ग्लोबल लॉन्च से पहले इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की एक स्टार-स्टडेड ब्लू कार्पेट सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग की मेजबानी की.

इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों और मेंबर्स को उनके बेस्ट स्टाइलिश अवतार में स्पॉट किया गया, जो फिल्म देखने के लिए उत्साहित दिखें. इस स्पेशल शाम पर मुख्य अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ को-प्रोड्यूसर्स वर्धा नाडियाडवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी, जो फिल्म के को-राइटर भी हैं, भी शामिल हुए. इनके अलावा यहां प्राइम वीडियो इंडिया के कंट्री डायरेक्टर सुशांत श्रीराम, प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निर्देशक मनीष मेंघानी भी मौजूद थे. इस स्क्रीनिंग पर करण जौहर, बोनी कपूर, डेविड धवन, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, अंशुला कपूर, नताशा दलाल, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, हुमा कुरेशी, नुसरत भरुचा, राधिका मदान, करिश्मा तन्ना, मृणाल ठाकुर, रकुलप्रीत सिंह, जैकी भगनानी, नोरा फतेही, पलक मुच्छल, तृप्ति डिमरी, राशि खन्ना, आयुष शर्मा, साकिब सलीम, सिद्धांत चतुवेर्दी, मनीष मल्होत्रा, पुनीत मल्होत्रा, अतुल और अलवीरा अग्निहोत्री, मनीष पॉल, जन्नत जुबैर, अवनीत कौर, फैजू और जाकिर खान  सहित कुछ और लोग प्रीमियर में नजर आए.

बहुप्रशंसित, दूरदर्शी नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्काई पिक्चर्स के सहयोग से एक टाइमलेस लव स्टोरी है. बवाल का प्रीमियर 21 जुलाई को भारत और दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा.

Latest Stories