Advertisment

लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्ड विजेता Ranveer Singh और Kiara Advani के जलवे देखते ही बन रही थी

author-image
By Sulena Majumdar Arora
 Ranveer Singh and Kiara Advani
New Update

Lokmat Maharashtrian Award 2022 : ग्यारह ऑक्टोबर 2022 को प्रतिष्ठित 'लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्ड' उत्सव में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी को सम्मानित करके यह जता दिया कि वे महाराष्ट्र के गणमान्य व्यक्तियों में से हैं. यह अवार्ड किसी भी फील्ड में महान उपलब्धियां हासिल करके महाराष्ट्र को गौरवांवित करने और समाज तथा समग्र रूप से मानवता के लिए काम करने  वाले असाधारण हस्तियों को दिया जाता है. इस अवार्ड इवेंट के दौरान महाराष्ट्र सरकार के कई आला नेताओं ने शिरकत की. कियारा को उनकी फिल्म 'शेरशाह' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया और रणवीर सिंह को उनकी बहुचर्चित, कबीर खान की फिल्म '83' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. कियारा और रणवीर को यह अवार्ड महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के हाथों से दिया गया. दोनों स्टार्स सफेद वस्त्रों में जगमगा रहे थे.

पुरस्कार पाकर कियारा ने अपनी खुशी और आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो मुंबई की बेटी है. उन्होंने कहा, "मैं मुंबई में पैदा हुई हूँ, यहीं पली बढ़ी हूँ. मुझे 'लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्ड' पाकर जो खुशी और ग्रैटीटिउड महसूस हो रहा है वो मैं बता नहीं सकती." जब उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने अलग अलग कई भाषाओं वाले किरदार निभाए हैं और अब एक महाराष्ट्रियन लड़की के रोल के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की और मराठी एक्सन्ट को कैसे सीखा तो कियारा ने कहा कि वो महाराष्ट्र में पैदा हुई और यहीं पढ़ी लिखी है, उनके स्कूल में मराठी भाषा कम्पलसरी था इसलिए उसे मराठी लड़की की भूमिका निभाते हुए कोई परेशानी नहीं हुई. कियारा ने यह भी कहा कि उनका स्टाफ और टीम के लगभग सभी सदस्य महाराष्ट्रियन है और वो उनके साथ मराठी में ही बातचीत करती है." कियारा आज टॉप की, एक मच इन डिमांड नायिका है जो डिजिटल प्लैटफॉर्म में जितनी सफल है उतनी ही थिएटर फ़िल्मों में भी टॉप पर है. उनकी हाल की बैक टू बैक फ़िल्में शेरशाह, भूलभुलैया 2, जुग जुग जियो' ने उन्हें 'द मोस्ट बैंकेंबल एंड द मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम दिया. इन दिनों वो अपनी नवीनतम फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' तथा 'आरसी 15' की शूटिंग में व्यस्त है. कियारा ने एक सच्ची मुंबई ची मुल्गी (मुंबई की बेटी) का प्रमाण देते हुए मराठी भाषा में वहां उपस्थित सभी को अपना आभार जताया. जब उनसे यह प्रश्न किया गया कि अगर आगे चलकर उन्हें किसी पॉलिटिकल पार्टी को जॉइन करना हो तो वो बीजेपी को जॉइन करेंगी या बालासाहब ची शिवसेना को? तो कुछ पलों के लिए कियारा, धर्म संकट में फंस गई थी क्योंकि उनके एक तरफ देवेन्द्र फड़नवीस जी (बीजेपी)  खड़े थे तो दूसरी और शिंदे जी ( बालासाहब ची शिवसेना) खड़े थे. थोड़ी देर की चुप्पी के बाद कियारा ने बड़ी होशियारी और बुद्धिमानी से जवाब दिया की वो फिलहाल एक अभिनेत्री के रूप में ही ठीक है और उसे अभिनेत्री ही बने रहने दिया जाए.

रणवीर सिंह को जब अवार्ड के लिए स्टेज पर पुकारा गया तो वहां उपस्थित सभी मेहमान, प्रेस पर्सन्स के उम्मीदों पर खरे उतरते हुए रणवीर ने अपने भरपूर एनर्जी और स्फूर्ति तथा ग़ज़ब के स्टाइल से स्टेज पर आकर रंग भी जमाया और जबरदस्त धूम भी मचाया. उनके आते ही प्रेस और ऑडियंस ने चीयर करके , सीटी बजाते हुए उनका स्वागत किया. रणवीर ने स्टेज पर आकर मंच पर उपस्थित सभी का अभिवादन करते हुए वेटरन अभिनेता नाना पाटेकर के पांव छुए, उन्हें गले से लगाया और 'किस' भी किया. नाना पाटेकर को नमन करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने नाना को देखते हुए, अभिनय करना सीखा, मुझे उनके साथ एक मंच पर खड़े होकर यह अवार्ड लेते हुए गर्व का एहसास हो रहा है. मेरे लिए आपके साथ मंच साझा करना ही एक बड़ी बात है, मैं आपकी बड़ी इज़्ज़त करता हूँ, आपने कला जगत में जो योगदान दिया है उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यावाद. मुझे आपका 'क्रांतिवीर' वाला गाना बहुत पसंद है. क्या आपको वो फिल्म याद है? " उन्होंने नाना पाटेकर से पूछा तो नाना ने मस्ती मज़ाक में कहा कि वो भूलना पसंद करते है." रणवीर ने अपनी चंचलता, शरारत, चुटकियों के ऐसे जलवे बिखेरे कि जब वे स्टेज से चले गए तो ऐसा लगा मानों रौनक ही खत्म हो गई. जब तक वे स्टेज पर रहें उन्होंने समा बांध कर रखा. रणवीर ने मुंबई को धन्यावाद देते हुए कहा, "मुंबई मेरी जन्मभूमि है, मेरी कर्मभूमि है, मेरा सब कुछ है और मैं आज जो कुछ भी हूँ इसी मुंबई की वजह से हूँ और मेरी पूरी पहचान इससे जुड़ी हुई है." उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा लोगों का मनोरंजन करने के लिए मौजूद रहेंगे. रणवीर सिंह ने अमिताभ बच्चन के अस्सीवें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे अमिताभ बच्चन के ज़बर्दस्त फैन है और वे खुद हमेशा अमिताभ बच्चन  की तरह बनना चाहते रहे और उनकी इच्छा आज भी अमिताभ बच्चन जैसे बनने की है और आने वाले वर्षों तक वही रहेगी और वे चाहते हैं कि वे भी अमिताभ की तरह 80 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में उसी तरह कामयाब रहे जैसे अमिताभ जी हैं. इन बातों के बाद उनसे जब तिरंगे को '83' की तरह लहराने को कहा गया तो तुरंत रणवीर ने तिरंगा उठा लिया और फिल्म '83' का उनका मनपसंद गाना 'जीतेगा, जीतेगा , इंडिया जीतेगा'  बजाने को कहा , लेकिन जब डीजे वालों के पास ये गाना नहीं मिला और वे दूसरा गाना बजाने लगे तब रणवीर ने खुद अपना मनपसन्द गाना अपनी आवाज़ में गाते हुए, झंडा लहराना शुरू किया. उस वक्त रणवीर का जोश और भावनात्मक अभिव्यक्ति देखते ही बनती थी.

उन्होंने सबके अनुरोध पर एक और गाना, 'दुश्मन की देखो जो वाट लावली' गाना जोश खरोश के साथ गाकर सबको मुग्ध कर दिया.
लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2022 विजेताओं की लिस्ट श्रेणी और विजेता के नाम :---
एलएमओटीवाई (लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स) सबसे शक्तिशाली राजनेता श्री एकनाथ शिंदे
एलएमओटीवाई - सबसे शक्तिशाली राजनेता श्री देवेंद्र फडणवीस
.एलएमओटीवाई--  दूरदर्शी उद्योगपति श्री.एन चंद्रशेखरन
एलएमओटीवाई - अभिनेता (पुरुष) रणवीर सिंह
एलएमओटीवाई - अभिनेता (महिला) कियारा आडवाणी
एलएमओटीवाई - उद्यमी श्री पीयूष बंसल
एलएमओटीवाई - प्रभावशाली राजनीतिज्ञ श्री जितेंद्र आव्हाडी
एलएमओटीवाई - राजनीति (होनहार) डॉ.राहुल पाटिल
एलएमओटीवाई - आईपीएस (होनहार) श्री मनोज पाटिल
एलएमओटीवाई - आईपीएस (होनहार) श्री अंकित गोयल
एलएमओटीवाई - आईएएस (होनहार) डॉ विपिन इटांकर
एलएमओटीवाई - आईएएस (होनहार) श्रीमती. पवनीत कौरी
एलएमओटीवाई - सीएसआर फिनोलेक्स इंडस्ट्री लिमिटेड
एलएमओटीवाई - मेडिकल (मुंबई) डॉ.मंदार नाडकर्णी
एलएमओटीवाई - चिकित्सा (राज्य) डॉ. ऋषिकेश ठाकरे
एलएमओटीवाई - लोकसेवा समाजसेवा डॉ. नंदकुमार और आरती पल्वे
एलएमओटीवाई - खिलाड़ी (होनहार) श्रीमती अवंतिका नरले
एलएमओटीवाई - शिक्षक श्री बालाजी जाधवी
कृषि में बीकेटी इनोवेटर श्री मिथिलेश देसाई
एलएमओटीवाई - सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती उषा काकड़े
एलएमओटीवाई--- अंतर्राष्ट्रीय कलाकार श्रीमती सुजाता बजाज
एलएमओटीवाई -उद्योगपति (होनहार) श्री. अमन मेहतरानी.

#bollywood latest news in hindi #bollywood news #ranveer singh #kiara advani #bollywood latest news in hindi mayapuri #bollywood latest news updates #bollywood latest news update #Lokmat Maharashtrian of the Year Award #Lokmat Maharashtrian of the Year Awards 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe