Advertisment

Ponniyin Selvan 2 : दिल्ली में हुई प्रेस मीट

author-image
By Muskan Taneja
New Update
Ponniyin Selvan 2 : दिल्ली में हुई प्रेस मीट

 शोभिता से सवाल- आप बॉलीवुड से तमिल सिनेमा में पहली बार काम कर रही है आपको कुछ मुश्किलें आई?

 जवाब - हाँ मैंने तमिल फिल्म पहली बार करी है इसलिए मेरे लिए ये बहुत स्पेशल और एक्स्सितिंग है, मुझे इतना अच्छा मौका मिला इतने बड़े एक्टर्स के साथ काम कर के जैसे मनी रत्नम सर जिनके साथ मूवी करना एक सपना सच होने के बराबर है. मैंने जो पहले काम करा है उससे काफी अलग काम करा है मैंने इस फिल्म में, मुझे यहाँ का डांस करना बहुत फन लगा.

करथि से सवाल- आपने बहुत अच्छा रोल करा है मूवी में अपने पूरी फिल्म को हर सीन से जोधा तो आपके लिए वो कितना मुश्किल था?
करथि का जवाब- इस मूवी में एक ड्रामा होने वाला है, आप देखेंगे फिल्म बहुत रोमांचक था. मैं ज्यादा नहीं बता सकता आप देखना जरूर फिर आपको पता चलेगा मैंने कैसे हर चीज को जोड़ा है.

सवाल-  PS-2 देखने के लिए क्या सबको PS-1 देखनी पड़ेगी, क्योंकि सबने PS-1 नहीं देखी, तो आपकी मूवी में रिकैप दिखाया है कुछ?

करथि का जवाब- आपको PS-1 एक बार देखनी पड़ेगी, देखो यार अच्छी है मूवी.

शोभिता का जवाब- ये 5 नावेल के 2 भाग है, रिकैप है शुरू में पर उसमी समझना आसान नहीं होगा तो आपको देखनी पड़ेगी.

विक्रम से सवाल- आपकी मूवी एक हिस्टोरिकल नावेल पर है, और अगर हम बात करे हिस्ट्री कि तो इस समय पर जो लोग है वो बहुत बाते बनाते है अगर हिस्ट्री नावेल से हट कर कुछ गलत दिखा तो, तो आप क्या तयार है इसके लिए?

विक्रम का जवाब -  मैं POSITIVE ही रहना चाहता हूँ और सोचना भी POSITIVE ही चाहता हूँ, तो अगर मैं बात करू तो ये बिल्कुल सेम है बुक से, हमने कुछ बदला नहीं है बुक से सेम है मूवी, हाँ पर जैसे दुसरे भाग कि बात करते है तो उसमे थोरा आज कल का लाइफस्टाइल है क्योंकि हमारे सर मनी राथ्नम है तो कुछ तो अलग होगा ही. सबसे अच्छी बात इस बुक कि ये है कि हर करैक्टर बहुत जरूरी है.

सवाल - अगर हम बात करे PS-1 या PS-2 कि तो आप लोग के कपड़े बहुत हैवी है, वो कितना मुश्किल था पहन कर शूट करना?

विक्रम का जवाब- मतलब हम मेल एक्टर्स के सस्थ पहली बार ऐसा ऐसा हुआ था जेवेलीरी, एअरिंग सब हैवी पहना उसमे शूट करना बहुत मुश्किल था, ज्यादा एक्शन करते थे हाथ अकड़ जाता था, कभी कुछ अड़ जाता था.  

Advertisment
Latest Stories