Advertisment

Sharib Hashmi, Keshavi Jaharia की फ़िल्म Cybershot को कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में मिला पुरस्कार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Sharib Hashmi, Keshavi Jaharia की फ़िल्म Cybershot को कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में मिला पुरस्कार

सिनेमा में सच्चाई, उसके प्रस्तुतिकरण में नयापन और विषयवस्तु अलग हो तो फिर फ़िल्म को न सिर्फ दर्शक पसन्द करते हैं बल्कि उसे इनाम और पुरूस्कार भी मिलता है. लेखिका और अभिनेत्री केशवी जहरिया के निर्देशन में बनी पहली फिल्म साइबरशॉट ने हजारों प्रविष्टियों में से चुने जाने के बाद प्रतिष्ठित कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में 'सर्वश्रेष्ठ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फिल्म' का पुरस्कार जीता है.

फ़िल्म साइबरशॉट में द फैमिली मैन, असुर और विक्रम वेधा फेम ऎक्टर शारिब हाशमी के साथ केशवी ने अभिनय किया है. पहचान, प्रेम और बनावटी बुद्धिमानी जैसे जटिल विषय के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म को इसकी मार्मिक कहानी, खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और सशक्त अदाकारी के लिए दुनिया भर में सराहा जा रहा है.

एम्स्टर्डम की लेखिका और अभिनेत्री केशवी जहरिया कहती हैं, "जब मुझे खबर मिली कि साइबरशॉट ने सर्वश्रेष्ठ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फिल्म का पुरस्कार जीता है, तो मैं बहुत ज़्यादा खुश हो गई. यह मेरे लिए काफी हौसला बढ़ाने वाली बात है, खासकर महिला निर्देशक के रूप में यह मेरी पहली फ़िल्म है. मैंने कम उम्र से ही फिल्में बनाने का सपना देखा था. शारिब हाशमी ने विभिन्न तरह की भूमिकाओं से जो प्रशंसा प्राप्त की, वो देखने के बाद, मैं चाहती थी कि वह मेरी शॉर्ट फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाएं." 

शारिब हाशमी का कहना है कि, “जब केशवी ने मुझे इसकी कहानी सुनाई, तो जिस चीज ने मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर आकर्षित किया, वह अनोखा कॉन्सेप्ट और कहानी को बताने का अलग तरीका था. मैंने जो भूमिका निभाई वह मुझे पसंद आई. यह कुछ अलग और दिलचस्प था.”

इस पुरस्कार विजेता सिनेमा ने फिल्म इंडस्ट्री में एक उभरते स्टार के रूप में केशवी को स्थापित कर दिया है, और एक निर्देशक और अभिनेत्री के रूप में उनकी प्रतिभा को बड़े पैमाने पर स्वीकार किया गया है. केशवी ने खुद को एक बेमिसाल और अलग नजरिये वाली बहुआयामी कलाकार साबित किया है और उनके काम को साहसी, निडर और प्रेरणादायक बताया जा रहा है.

बता दें कि केशवी जहरिया अपने स्कूल के नाटकों में हिस्सा लेती थीं. उन्होंने हाल ही में विक्रम कोचर के साथ 2021 की शॉर्ट फिल्म एहसास में अभिनय किया, जिसका बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2022 में एक ऑफिशियल सेलेक्शन हुआ था. वहीं शारिब हाशमी एक अभिनेता होने के साथ लेखक, निर्माता और निर्देशक भी हैं. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की सीरीज, द फैमिली मैन में जे के तलपड़े की भूमिका में उन्होंने जान डाल दी थी. ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में भी वह दिखाई दिए.

Advertisment
Latest Stories