बिग बॉस से चर्चा में आए Pratik Sehajpal अब अभिनेत्री Simrita Sandhu के साथ लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो "Rab Ni Maaf Karega" में नजर आ रहे हैं जो ज़ी म्युज़िक से रिलीज होकर लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं. नहले पे दहला सहित कई फिल्मों के निर्माता Mahendra Dhariwal और रॉकी संधू द्वारा प्रोड्यूस किये गए इस जबरदस्त वीडियो में Simrita Sandhu का लुक और उनकी अदाकारी देखने लायक है.
मुम्बई के व्यंजन हॉल में इस गाने की शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर गाने की पूरी टीम मौजूद रही. इसके वीडियो डायरेक्टर अंशुल विजयवर्गीय हैं. इस म्युज़िक अल्बम के म्युज़िक डायरेक्टर संजीव अजय, गीतकार संजीव चतुर्वेदी, सिंगर सृष्टि भंडारी और शहजाद अली हैं. इस गाने के लॉन्च के अवसर पर कई सेलेब्रिटीज़ मेहमान के रूप में मौजूद रहे जिनमे गेस्ट ऑफ ऑनर जितेंद्र गुलाटी (जिंदी भाई) का नाम उल्लेखनीय है.
इस गाने में ऎक्ट्रेस Simrita Sandhu का आकर्षक लुक और अलग सा जलवा नजर आ रहा है. इस सॉन्ग को लेकर काफी उत्साहित Simrita Sandhu ने कहा कि यह काफी अलग तरह का गीत है जिसमें Pratik Sehajpal के साथ केमिस्ट्री बड़ी खूबसूरत है. मुझे खुशी है कि दर्शकों को यह वीडियो खूब पसन्द आ रहा है. मैंने इस वीडियो के लिए खूब तैयारी की थी, रिहर्सल किया, घुड़सवारी सीखी. हालांकि यह मेरा पहला म्युज़िक वीडियो है लेकिन प्रतीक ने काफी अच्छे ढंग से को-ऑपरेट किया.
बॉलीवुड के विख्यात निर्माता Mahendra Dhariwal ने बताया कि प्रतीक को हमने इसलिए इस वीडियो में कास्ट किया क्योंकि वह यूथ में काफी लोकप्रिय हैं. बिग बॉस से शोहरत पाई है, कई और टीवी शोज़ कर चुके हैं, उनका लुक और अदाकारी दर्शकों को पसन्द है. मैं उनके साथ और भी म्युज़िक वीडियो लेकर आ रहा हूँ. अगले माह मेरे दो गाने प्रतीक के साथ रिलीज होंगे.
Pratik Sehajpal ने कहा कि Simrita Sandhu भले ही नई अभिनेत्री हैं मगर वह काफी प्रोफेशनल हैं. उन्होंने एक्टिंग, डांस और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली है. यह गीत बिल्कुल किसी फिल्म का गीत लग रहा है, दर्शकों को इसकी कहानी पसन्द आ रही है. घोड़े के साथ एक सीन करते हुए Simrita Sandhu बाल बाल बचीं, मगर गिरकर भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी, यह उनके पैशन की निशानी है.