/mayapuri/media/post_banners/7be818627bceb6eacd81798268fb8bfc25ef40a0c023f4f1f2df84ac4d14b962.jpg)
2016 में बड़े भव्य स्तर पर एक फिल्म "डिवाइन लवर्स" की शुरुआत हुई थी, जिसके निर्देशक साई कबीर थे और फिल्म में इरफान खान व कंगना रानौट की अहम भूमिका थी. उस प्रेस कांफ्रेंस में कंगना रानौट ने इस फिल्म को दिल के करीब बताया था. मगर तकदीर का खेल देखिए,वह फिल्म नही बन सकी. फिल्म के न बनने की मूल वजह फिल्म के निर्देशक साई कबीर का पूरे तीन चार वर्ष तक गंभीर रूप से बीमार रहना था. इसी बीच अभिनेता इरफान खान की कैंसर से असामायिक मौत हो गयी. तब हर किसी ने इस फिल्म के बनने की उम्मीद पूरी तरह से छोड़ दी थी. लेकिन कोविड के दौरान कंगना रानौट को इस कहानी ने फिर से विचार करने के लिए उकसाया.
/mayapuri/media/post_attachments/6aea57255cbac6179dd55f54ce579346b245add6e9414a163f5c4c633cb289ee.jpg)
उस वक्त तक राष्ट्रिय पुरस्कार विजेता और पद्मश्री से नवाजी जा चुकी अभिनेत्री कंगना रानौट ने अपना प्रोडक्षन हाउस खोल लिया था और बतौर निर्माता व निर्देशक पहली फिल्म "इमरजेंसी" की घोषणा भी कर दी थी. पर 'डिवाइन लवर्स' की कहानी उनके दिमाग में घूम रही थी. इसी के चलते कोविड में ही साई कबीर के ही निर्देशन में इस कहानी पर अपने प्रोडक्षन हाउस "मणिकर्णिका प्रोडक्षन' के तहत इसका निर्माण करने का निर्णय लिया. पर इरफान खान का निधन हो चुका था. 'डिवाइन लवर्स' की घोषणा हुए पांच वर्ष गुजर गए थे. इन पांच वर्ष में कंगना रानौट के अंदर भी बदलाव आ चुके थे. इसलिए काफी सोच विचार के बाद कंगना रानौट ने फिल्म का नाम बदलकर "टीकू वेड्स शेरू" कर दिया और इरफान खान वाले किरदार के लिए नवाजुद्दीन सिद्दिकी तथा अपने किरदार के लिए नई अदाकारा अवनीत कौर को चुना. अब यह फिल्म 23 जून से "अमेजॉन प्राइम' पर स्ट्रीम होने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/232505c5238fc1ac4c19466da5cc3972168e21111966ded93a60605be582cb5b.jpg)
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था. प्रिंसिपल फोटोग्राफी 8 नवंबर 2021 को मुंबई में शुरू हुई. आउटडोर शेड्यूल 20 दिसंबर 2021 को भोपाल में किया गया. इसका आखिरी शेड्यूल 22 जनवरी 2022 से वापस मुंबई में शुरू हुआ था और एक फरवरी 2022 को इसकी शूटिंग पूरी हो गयी थी.उसके बाद पोस्ट प्रोडक्षन में काफी वक्त लगा.
/mayapuri/media/post_attachments/13e2fe1f6d94b46f66741d9b43965b31467785e78737b2e8a0c68043fbddae0f.jpg)
फिल्म "टीकू वेड्स शेरू" का ट्रेलर 14 जून को मुंबई में बांदरा स्थित "बाल गंधर्व रंग मंदिर' सभागृह में किया गया. इस अवसर पर निर्देशक साई कबीर नदारद थे.पर इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया. बतौर निर्माता कंगना रानौट की यह पहली फिल्म है. इसलिए उनकी उपस्थिति लाजमी थी, तो वह भी पहुँची. मगर पूरे डेढ़ घंटे बाद.मीडिया को दो बजे का समय दिया गया था. नवाजुद्दीन सिद्दिकी सवा दो बजे और कंगना रानौट लगभग साढ़े तीन बजे पहुँची. इस अवसर पर अभिनेत्री अवनीत कौर, ख़ुशी भारद्वाज के अलावा कैमरामैन व युनिट के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
/mayapuri/media/post_attachments/e2cd2590f5d7cef6793a4d0008e6ae1703afc465b317833750bcaf9fba712487.jpg)
"टीकू वेड्स शेरू" की कहानी के केंद्र में तसलीम 'टीकू' खान (अवनीत कौर) और शिराज 'शेरू' खान अफगानी (नवाजुद्दीन सिद्किी) हैं. दोनों ही सनकी हैं. दोनों की अपनी अपनी दुनिया है और अपनी अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं. शेरू बॉलीवुड में ज्यूनियर आर्टिस्ट है. मगर अपने गांव में वह खुद को स्टार ही बताता है. शेरू की उम्र हो गयी है, पर शादी नही हुई है. उसे शादी करने की जल्दी भी है. उधर टीकू को बॉलीवुड में हीरोईन बनना है. टीकू जो अपने बड़े रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार के साथ भोपाल में रहती है.
/mayapuri/media/post_attachments/6136eac664e3da6e8d84112b954d789b2ae195f79e1210a3b93a1f1107af9f82.jpg)
वह सोचती है कि वह शेरू से शादी कर भोपाल से बॉलीवुड पहुँच बॉलीवुड में हीरोईन बन जाएगी. इसलिए शादी कर लेती है. जबकि दोनों में असमानताएं ही है. बाद में यह दोनों अंडरवर्ल्ड, ड्रग्स और रोमांस की अराजकता के बीच फंस जाते हैं और अपने दुःख से निपटने के लिए वक्त बेवक्त एक के बाद एक त्रासदी का सामना करते हैं. एक तरह से यह फिल्म उनके संघर्ष की कहानी बयां करती है, जो कि बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहते हैं. यह फिल्म उन लोगों के लिए एक तरह का प्रेम पत्र है, जो मुंबई शहर में बड़े बड़े सपने लेकर आते हैं, लेकिन रास्ता भटक जाते हैं और अंत में कुछ ज्यादा ही सार्थक खोज लेते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/12b1162c6310da046622f51f6e07ed7e2345c8cab3db428c54d53d4720ae36d2.jpg)
कंगना रानौट ने कहा- "यह फिल्म उन्हे उनके संघर्ष के दिनों की याद दिलाती है."
फिल्म के ट्रेलर लांच इवेंट पर कंगना रानौट का बदला हुआ रूप लोगों को काफी पसंद आ रहा था. निर्माता बनते ही अचानक उनके अंदर का विद्रोही व मुंह फट स्वभाव बदल चुंका था. उनकी बातों में विनम्रता नजर आ रही थी. स्टेज से कंगना रानौट ने अमेजान प्राइम की हिंदी कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित की प्रशंसा में कसीदे भी पढ़े.
/mayapuri/media/post_attachments/621460b554c2f560e3edbf345a0eb28da2c27e52918f9a0ec8484bb5c7fef3a2.jpg)
कंगना ने अवनीत के चयन पर कहा- "हम निराश थे. तब हमने कास्टिंग डायरेक्ठर मुकेश छाबड़ा से कहा कि वह हिमाचल प्रदेश,दिल्ली सहित देश के कई कोने में आफिस खोलकर नई प्रतिभाशाली लड़की की तलाश करे. ऐसा कुछ होता,उससे पहले ही एक दोस्त अजय धामा ने मुझे उसका अवनीत कौर का इंस्टाग्राम लिंक भेजा. इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें देचाते ही मुझे लगा कि टीकू यही हो सकती है. हमने उसका ऑडिशन नहीं लिया था लेकिन वह बिल्कुल कच्ची थी, बेबाक थी. मैं उससे मिली, उसके साथ कुछ चर्चा की. मुझे विश्वास हो गया कि वही टीकू हो सकती है."
/mayapuri/media/post_attachments/6939dcf8c1a17c46076614a826a08a826d5d7f54454c13e91c8a28f83604c2af.jpg)
अवनीत की प्रशंसा करते हुए कंगना ने आगे कहा- "मैं उनकी सहजता और मानवीय भावनाओं की उनकी समझ से अचंभित रह गई, जो बहुत गहरी हैं. एक युवा लड़की के लिए, अवनीत के पास उन नोटों को छूने, उन गहराइयों में गोता लगाने की भावनात्मक सहनशक्ति थी. मैंने उसे एक युवा चंचल लड़की के रूप में सोचा, और शायद हमें भावनात्मक दृश्यों के लिए उसके साथ कड़ी मेहनत करनी होगी. हम उनकी भावनात्मक क्षमता देखकर दंग रह गए. अपने करियर में इतनी कम उम्र में कौर को यह अद्भुत ब्रेक देकर रनौत ने खुशी महसूस की. उसने अपनी शुरुआत के साथ समानताएं खींचीं.
/mayapuri/media/post_attachments/186a8227ddb1032897d671dcd5b1e62fdfb4b6fabeeb0317cd87fdef23e8d63b.jpg)
कंगना ने अवनीत कौर की तरफ मुखातिब होते हुए कहा-"मेरे कैरियर की शुरुआत सत्रह वर्ष पहले 2006 में फिल्म 'गैगस्टर' से हुई थी. उसके बाद मुझे अधिक से अधिक कठिन व चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ निभाने को मिलीं और अब तुम्हारे साथ भी ऐसा ही होगा."
कंगना की बाते सुनकर अवनीत कौर का अवाक होना स्वाभाविक था.वह काफी नवर्स नजर आ रही थी.उसने कहा-" कंगना रनौत के प्रोडक्शन में मुख्य भूमिका निभाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण था."
/mayapuri/media/post_attachments/ddd3ae33e8c42343ac1f36dda3be43e55c258dac261cc99e7a4fcaee4d27ffff.jpg)
वैसे हम यहां याद दिला दे कि अवनीत कौर के दावे के अनुसार यह उनके कैरियर की पहली फिल्म नही है. जबकि हम नवनीत कौर को दो जून को प्रदर्शित फिल्म "चिड़िया खाना" में मिली के किरदार में देख चुके हैं. फिल्म 'चिड़ियाखाना' में नवनीत कौर खुद को सषकत अदाकारा के रूप में स्थापित कर चुकी हैं. जबकि इस फिल्म में भी उसने कई दिग्गज कलाकारों के साथ अभिनय किया. इसके बावजूद वह 'टीकू वेड्स शेरू' को अपनी फिल्म बताने के साथ ही खुद को नर्वस बताती रहीं. शायद इस तरह का निर्देश उसे निर्माता की तरफ से मिला हो.
/mayapuri/media/post_attachments/2c3e24d3aafff1e706f0efd9e3661c5230a91007e415b070bee29dcbc7f90fd2.jpg)
अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की उम्र में काफी बड़ा अंतर है. इस पर कंगना ने कहा- "हमने सितारों के बीच 27 साल की उम्र के अंतर को नजरअंदाज कर दिया. क्योंकि यह जोड़ी हमें हमारी कहानी के लिए उपयुक्त लगी."
फिल्म में नवाजुद्दीन को अपनी इस फिल्म के साथ जोड़ने के लिए कंगना रानौट खुद बंगलोर जाकर नवाजुद्दीन को इस फिल्म का आफर दिया था...
/mayapuri/media/post_attachments/7be818627bceb6eacd81798268fb8bfc25ef40a0c023f4f1f2df84ac4d14b962.jpg)
"टीकू वेड्स शेरू" नवाजुद्दीन सिद्दिकी के कैरियर की पहली फिल्म है, जिसमें वह अवनीत कौर के संग सालसा नृत्य करते हुए नजर आएंगे.वैसे भी नवाजुद्दीन हमेषा खुद को डांस का शौकीन बताते रहते हैं. उनका दावा है कि उनके पास संगीत के लिए लय है, लेकिन उन्होंने अब तक जिस तरह की भूमिकाएँ निभाई हैं, उससे उन्हें कभी भी अपनी नृत्य प्रतिभा का पता लगाने का अवसर नहीं मिला. यॅूं तो वह 26 मई को ही प्रदर्शित फिल्म "जोगीरा सारा रा रा" में समकालीन नृत्य करते हुए नजर आ चुके है. नवाज के करीबियों का दावा है कि नवाज को डांस करना बहुत पसंद है. वह अब हर डांस फॉर्म में अपना हाथ आजमा रहे हैं, चाहे वह साल्सा हो या कंटेम्पररी.
/mayapuri/media/post_attachments/e2cd2590f5d7cef6793a4d0008e6ae1703afc465b317833750bcaf9fba712487.jpg)
ट्रेलर लांच के अवसर पर कंगना रानौट ने काफी चालाकी से बात की. उन्होने स्वीकार किया कि 2016 में घोषित फिल्म 'डिवाइन लवर्स' ही 'टीकू वेड्स शेरू' है.पर उन्होने यह स्वीकार नही किया कि उस कहानी में कुछ बदलाव किया गया है.सभी. समझते है कि इरफान खान की अपनी अलग अभिनय षैली थी, जिनके लिए आज के दौर के शेरू को निभाना आसान था. पर क्या इरफान खान के जूते में नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपने पैर रखकर दर्शक का दिल जीत सकेंगे? हमारी समझ कहती है कि पटकथा व चरित्र में नवाज को ध्यान में रखकर कुछ बदलाव किए गए हैं. सच कब सामने आता है, इसका इंतजार करना होगा.इसी तरह जो किरदार कंगना के लिए साई कबीर ने लिखा था,उस किरदार में अब अवनीत कौर अपने आप में एक सवालिया निषान है. वैसे हालिया प्रदर्शित फिल्म 'चिड़ियाखाना' में अवनीत कौर अपनी प्रतिभा के आयाम दिखा चुकी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)