/mayapuri/media/post_banners/c3e41710f1380b3f98b00c2c5c36d09504ee9b2ef13fd45581344613745e5ac7.jpg)
बॉलीवुड के ऐसे 'खान' जिन्होंने हिंदू लड़कियों से की शादी, जहाँ प्यार में हिंदू , मुस्लिम या कोई धर्म मायने नहीं रखता
कहते है ना , जब इंसान को प्यार होता है तो कोई भी धर्म - जाति मायने नहीं रखती वो तो बस प्यार की ही भाषा समझता है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं जिन्होंने इस धर्म जाति की दुनिया से परे अपने प्यार का हाथ थामा। आपने देखा होगा कि बॉलीवुड में जाति-पाति और धर्म को उतना तवज्जो नहीं दिया जाता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे 10 'खान' के बारे में जिन्होंने हिंदू लड़कियों से शादी की, और एक हिंदी फिल्म के क्लाइमेक्स की तरह ही खुशहाल जिंदगी भी जी रहे हैं।
1. शाहरुख़ खान और गौरी छिब्बर
/mayapuri/media/post_attachments/c5f72cdcd722a2e9424b684379b2675ec04518c588e0f2d5e5a8bf245f2feca8.jpg)
Source - Pinkvilla
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी लव मैरिज की है, इनकी पत्नी का नाम गौरी है जोकि एक हिन्दू परिवार से हैं। शाहरुख और गौरी को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया। उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था। आखिरकार शाहरुख गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने में कामयाब हुए। कहा जाता है कि 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी का निकाह पढ़वाया गया। इस दौरान गौरी का नाम आइशा रखा गया। 25 अक्तूबर 1991 में हिंदू रिवाजों के साथ शाहरुख और गौरी की शादी कराई गई। इस दौरान शाहरुख हाथी पर अपनी दुल्हनिया गौरी को लेने आए थे। शाहरूख खान के तीन बच्चे हैं, बेटी का नाम सुहाना खान और दो बेटे आर्यन और अबराम हैं।
2. आमिर खान और रीना दत्ता, किरन रॉव
/mayapuri/media/post_attachments/a57f8725e77645cfeb72f95b60069e2337c776839a4beb104aed17049b5182b3.jpg)
Source - Indianexpress
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता आमिर खान ने दो शादियां की है पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की। शादी के 16 साल बाद 2002 में आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक दे दिया और तलाक के 3 साल बाद दूसरी शादी किरण राव से की। ये दोनों ही हिन्दू परिवार से हैं। आमिर और किरण एक बेटा आजाद राव खान है। पहली पत्नी से दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटी है जिसका नाम इरा खान और बेटे का नाम जुनैद खान है।
3. सोहेल खान और सीमा सचदेव
/mayapuri/media/post_attachments/3698127d33bd772231603dbbff81e37e24da30f2a6c172da317e8e930df3703a.jpg)
Source - Indiatoday
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने भी सीमा सचदेव से लव मैरिज की है जो की एक हिन्दू परिवार से हैं । 1998 में जिस दिन सोहेल की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' रिलीज हुई थी उसी दिन इस कपल ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों के रिश्ते को बाद में घरवालों ने स्वीकार कर लिया था। सीमा और सोहेल के दो बेटे निर्वान खान और योहान खान हैं।
4. इमरान खान और अवंतिका मलिक
/mayapuri/media/post_attachments/77bb26a390c9577587fd3f105a616bcd8f3bfb93304a7158999e19d0f1185e3e.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी अवंतिका मलिक के साथ 2011 में लव मैरिज की है जोकि एक हिन्दू परिवार से हैं । इससे पहले दोनों ने करीब आठ साल तक एक दूसरे को डेट किया था। मई, 2019 से अवंतिका मलिक इमरान खान से अलग रह रही हैं। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम इमारा मलिक खान है।
5. अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/cde69836072bed87493def47346b3fc8f7b08782d4e9a7ea821d0dc2a8ab0bf7.jpg)
Source - Memsaab
सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ खान ने भी एक हिन्दू लड़की से शादी की है, जिनका नाम मलाइका अरोड़ा है। पांच साल तक मलाइका और अरबाज एक-दूसर को डेट करते रहे और फिर 12 दिसंबर 1998 को मलाइका और अरबाज ने पहले चर्च में शादी की और फिर निकाह किया। शादी के करीब चार साल बाद मलाइका ने बेटे अरहान को जन्म दिया। साल 2016 में अचानक मलाइका का नाम एक्टर अर्जुन कपूर से जुड़ने लगा। दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा गया। वहीं अरबाज की अफेयर की कई बातें सामने आई। 2017 में मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया।
6. इरफान खान और सुतापा सिकंदर
/mayapuri/media/post_attachments/d43a19c74835b8ebdee431e3c66741e8fc8c30a26e622ae0f3dcc5325d4c2ace.jpg)
Source - Economicstimes
बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान ने भी एक हिन्दू लड़की के साथ लव मैरिज की है जिसका नाम सुतापा सिकंदर है। 1995 में इरफ़ान ने अपने साथ एनएसडी में पढ़ चुकी सुतापा सिकंदर से शादी की थी। इरफ़ान और सुतापा के दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम बिबाल और छोटे बेटे का नाम अयान है।
7. सैफ अली खान और अमृता सिंह, करीना कपूर
/mayapuri/media/post_attachments/e222516d2a531137f8aee023a57cef0e6fbc4d14496d0c52ba74aadb6529bf44.jpg)
Source - Pinkvilla
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने दो शादी की है और दोनों ही पहली अमृता सिंह से और दूसरी करीना कपूर से, और ये दोनों ही हिन्दू धर्म से हैं । सैफ ने करीना कपूर से पहले अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। साल 2004 में पैसों और सैफ के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हुए झगड़े की वजह से दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद करीना ने अपने से 10 साल बड़े सैफ अली खान से साल 2012 में शादी कर ली थी। साल 2016 में करीना कपूर ने तैमूर को जन्म दिया था। सैफ और अमृता के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम से भी करीना के अच्छे रिश्ते हैं।
8. कबीर खान और मिनी माथुर
/mayapuri/media/post_attachments/eade7ee13e69ca788b80aab5b9f691bd61682199f6ad0b8792f0244cac2621e4.jpg)
Source - Newsbugs
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर कबीर खान ने मिनी माथुर से शादी की है जो कि एक हिन्दू परिवार से हैं । दोनों अब 2 बच्चे विवान (बेटी) और सन्या (बेटी) के पेरेंट्स हैं।
9. फरदीन खान और नताशा माधवानी
/mayapuri/media/post_attachments/0b2540d85aad31a78ef32ff58f601ab874f0c601fe0e01a31d077ac4a296e84d.jpg)
Source - Indiatimes
अभिनेता फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान ने भी एक हिन्दू लड़की से शादी की।जिनका नाम नताशा माधवानी है। फरदीन ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की। दिसंबर, 2005 में जोड़ी का निकाह हुआ। इनके दो बच्चे हैं बेटी डायना और बेटा अजारियस। फिलहाल, फरदीन पिछले 8 सालों से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं।
10. जायद खान और मलाइका पारेख
/mayapuri/media/post_attachments/af259053806241494dc2216187c368134c15fb133e6e0e6778fdbd2ceee6fbcf.jpg)
Source - Humaraphotos
जायद खान का फिल्म करियर इंतना अच्छा नही रहा है, कुछ फिल्मो में इनके अभिनय को पसंद किया गया था, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। आपको बता दें कि जायद खान ने साल 2005 में अपनी बचपन की दोस्त और हिन्दू परिवार की लड़की मलाइका पारेख से शादी की थी। मलाइका और जायद खान दो बेटों जिदान और आरिज के पैरेंट्स हैं।
दरअसल, बॉलीवुड में कई लोग उन प्रोफेशन में से एक है, जहां काम करने वालों के लिए हिंदू या मुस्लिम या कोई और धर्म मायने नहीं रखता। हिंदू-मुस्लिम के बीच की शादी देश में भले चर्चा का विषय रहे, बॉलीवुड में ऐसा कभी नहीं रहा। खैर आपको ये स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें– उर्वशी रौतेला का नया गाना ‘बीट पे ठुमका’ रिलीज, दुल्हन बनकर किया जबरदस्त डांस
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)