Advertisment

Google Doodle: Bhupen Hazarika की 96वीं जयंती पर Google Doodle ने दी श्रद्धांजलि, मरणोपरांत मिला भारत रत्न पुरस्कार

author-image
By Richa Mishra
Google Doodle: Bhupen  Hazarika की 96वीं जयंती पर Google Doodle ने दी श्रद्धांजलि, मरणोपरांत मिला भारत रत्न पुरस्कार
New Update

mayapuri news in hindi : आज गायक, गीतकार, संगीतकार, कवि, अभिनेता और फिल्म निर्माता स्वर्गीय भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika) की 96वीं जयंती हैं. भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika) का जन्म 8 सितंबर 1926 को असम के सादिया में हुआ था और 5 नवंबर 2011 को मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी. उन्होंने कई फिल्मों में गायक, संगीतकार, निर्देशक, निर्माता, लेखक और अभिनेता के रूप में काम किया है. 2004 में, भूपेन भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल हुए और असम विधान सभा के सदस्य भी रहे. अब दिवंगत भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika) की 96वीं जयंती पर गूगल ने अनोखे अंदाज में उनका जन्मदिन मना रहा है.

दिवंगत भूपेन हजारिका को उनकी 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए Google ने Google Doodle में एक कलात्मक रचना डाली है. Google डूडल में भूपेन को हारमोनियम और एक माइक के साथ दिखाया गया है.

Google ने स्वर्गीय भूपेन हजारिका के बारे में भी ट्वीट किया, जिसमें पहला ट्वीट Google ने लिखा, 
“भूपेन हजारिका और उनके शब्दों को याद करते हुए:
"मानुष मानुषेर जोनी"
जिबोन जिबोनर जोनी
एकतु सोहनुभूति की
मानुष पेटे पराना?”

यह #GoogleDoodle भारत रत्न भूपेन दा को सम्मानित करता है, जिनके गीत सद्भाव और शांति लाने के लिए समर्पित थे.”  

भूपेन हजारिका ने 'रुदाली', 'मिल गई मंजिल मुझे', 'साज़', 'दर्मियां', 'गजगामिनी', 'दामन' और 'क्यूं' जैसी सुपरहिट फिल्मों में गाने गाकर कई दिलों की आवाज बन गए. भूपेन हजारिका को संगीत और संस्कृति में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्‍मानित किया गया. उन्हें मरणोपरांत 2019 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

#bollywood latest news in hindi #bollywood latest news in hindi mayapuri #bollywood latest news updates #bollywood latest news #bollywood latest news update #Bharat Ratna Award #Google Doodle #Bhupen Hazarika #96th birth anniversary of Bhupen Hazarika
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe