Lyrics Today - जाॅन जॉनी जनार्दन (John Johnny Janardan) एक अनोखा गाना By Mayapuri Desk 04 Mar 2021 | एडिट 04 Mar 2021 23:00 IST in बीते लम्हें New Update Follow Us शेयर अमिताभ बच्चन संग मल्टीस्टारर कास्ट लिए सन 1981 में आई मनमोहन देसाई की फिल्म नसीब में यूं तो एक से बढ़कर एक गाने थे। टाइटल सॉन्ग मेरे 'नसीब में तू है कि नहीं' ही चार्टबस्टर सॉन्ग था। लेकिन अमिताभ बच्चन अभिनीत गाना 'जॉन जॉनी जनार्दन की बात ही और थी। इस गाने में उनका नाम तीन धर्मों - हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई नामों को एक साथ लेकर चल रही थी। इस गाने को कॉम्पोज़ - लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल ने किया था, कलम 'आनंद बक्शी' की चली थी और गाया था - वन एण्ड ओन्ली मुहम्मद रफी ने। इस गाने की एक और खासियत है, इसमें उस जमाने के सारे बड़े-बड़े सितारे कैमीओ रोल करने के लिए राजी हो गए थे। आप देखेंगे तो पायेंगे कि इसमें धर्मेन्द्र, राज कपूर, रणधीर कपूर, शम्मी कपूर, राजेश खन्ना, आदि नज़र आए थे। जाॅन जानी जनार्दन, तरा-रम-पम-पम-पम-पम साहिब ने बुलवाया, हाज़िर हूँ मैं आया, हूँ यारों का मैं यार, दुश्मनों का दुश्मन, दे दना-दन! जाॅन जानी जनार्दन ये तीनो नाम हैं मेरे - अल्ला, जीसस, राम हैं मेरे जिस नाम से जो चाहे, जो चाहे मुझे बुलाये जिसने जो फ़रमाया, जो माँगा मैं लाया हूँ यारों का मैं यार, दुश्मनों का दुश्मन, दे दना-दन! जाॅन जानी जनार्दन ये फ़िल्मों के सितारे - २, देखो निकले चमकते तारे ये सबका दिल बहलायें, मैं इनका दिल बहलाऊँ - २ हीरोइन से टकराया, हीरो को गुस्सा आया हूँ यारों का मैं यार, दुश्मनों का दुश्मन, दे दना-दन! जाॅन जानी जनार्दन अंग्रेज़ी हो या देसी, फ़िल्में सभी मैंने देखी - २ हर पिक्चर देखके सोचा, मैं भी ऐक्टर बन जाऊँ - २ क़िस्मत ने घुमाया, होटल में पहुँचाया हूँ यारों का मैं यार, दुश्मनों का दुश्मन, दे दना-दन! जाॅन जानी जनार्दन #Amitabh Bachchan #Dharmendra #Raj kapoor #Shammi kapoor #Rajesh Khanna हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article