/mayapuri/media/post_banners/e03e83e13b12574047fc2c058b17878bf2ce01a70de22198801bcf02d4ac0f82.jpg)
सभी जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस को लेकर कितने गंभीर रहते है। वह अपनी डाइट को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करते पर कभी-कभी ये फिल्मस्टार्स अपनी स्ट्रिक्ट डाइट से छुट्टी लेकर अपनी पसंदीदा Dishes का लुफ्त उठा ही लेते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/317a831c15513030d5a1a2d8fb24fc47295185e807041fed999aff6f380efa8e.jpg)
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर बहुत ही ज्यादा फूडी है। जब भी उन्हें फिल्मों की शूटिंग से समय मिलता है वह स्ट्रीट फूड खाने निकल पड़ते है। उन्हें स्ट्रीट फूड में सबसे ज्यादा पावभाजी पसंद है व जंगली मटन करी उनकी सबसे पसंदीदा डिश है।
/mayapuri/media/post_attachments/5c64a2783a284a4a31b23570298a060989b03a0edb54b4c7e8e983ea1a7e9637.jpg)
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन भले ही दिखने में रफ-टफ हो और अपनी डाइट को लेकर हमेशा ही सख्त रहते हो पर आपको शायद ये नहीं पता कि बैंग-बैंग एक्टर ऋतिक रोशन को गरमा-गरम समोसे बहुत पसंद है। जब भी इन्हें समोसे दिखते है तो यह समोसे ठंडे होने का इंतजार नहीं करते। कढ़ाई से गरमा-गरम समोसे अपनी प्लेट में ड़ालते है। ऋतिक समोसे के इतने शौकिन है कि वह एक दर्जन समोसे खा जाते है।
/mayapuri/media/post_attachments/3937f3b94751498d8bf1bb91dcf45680a69158bed8a3176e0bdb97b9a9920414.jpeg)
सोनम कपूर
दिवा गर्ल सोनम कपूर ने बहुत ही मेहनत से खुद को फिट बनाया है। इसके साथ ही अगर उनके फेवरेट डिश की बात करें तो उन्हें पावभाजी बेहद पसंद है। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस पंजाबी गर्ल को बंगाली खाने शोरशे इलिश, चोलर दाल से बेहद प्यार है।
/mayapuri/media/post_attachments/78089e15d8696dda9de7ae042b65e2b6f7c42d23e528d44f6658ec21e132d1a7.jpg)
सलमान खान
बॉलीवुड के फिटनेस फ्रिक माने जाने वाले सलमान खान डाइनिंग टेबल पर आते ही अपनी डाइट को भूल जाते है। शायद आपको पता न हो कि सलमान खान का पहला प्यार बिरयानी है। वह जब भी कही बिरयानी देखते है अपनी स्ट्रिक्ट डाइट को बिल्कुल ही भूल जाते है। उन्हें बाहर की बिरयानी से अच्छी अपनी मां(सलमा) के हाथ की बिरयानी बहुत पसंद है। इसके साथ ही उन्हें कबाब व मोदक भी पसंद है।
/mayapuri/media/post_attachments/f34c477f68b807543bbadb9aa92e62f4f9d18718f167d670684455e060a6b308.jpg)
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर के फैंस को यह जान कर हैरानी होगी कि उनके फेवरेट एक्टर को खाने के साथ-साथ खाना बनाने को भी शौक है। वह एक बहुत ही अच्छे कुक है। उन्हें चाइनीज़ व इटेलियन खाना पसंद है व जब भी बारिश का मौसम आता है चाय के साथ समोसे, भजिया का आन्नद जरुर ही लेते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/cc0ca6b083e9066aca9c38a1903128d3396ad419a789e470839f74a530eeca03.jpg)
शाहरुख खान
किंग खान की फेवरेट डिश की बात करें तो वह ग्रिल्ड चिकन खाने के बहुत शौकिन है। वह हर दिन लंच में क्रिस्पी,जुसी चिकन जरुर ही खाते है।
/mayapuri/media/post_attachments/5a37706fe07f0840de0397b2c7da4226b602c12ca245bdb13a052f2fcb6eea03.jpg)
अभिषेक बच्चन
छोटे बच्चन यानि की अभिषेक बच्चन बच्चन को राजमा चावल से बहुत प्यार है। उन्हें तीखा खाना पसंद है । इसलिए व गरम-गरम चावल के साथ तीखा राजमा खाना पसंद करते है।
/mayapuri/media/post_attachments/e5a477570f65ade2b195350a927133bf5e174cf6e51cf9967145bf47d2552040.jpg)
माधुरी दीक्षित
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की पसंदीदा डिश की बात करें तो उन्हें फिश खाना बहुत पसंद हैं। उनका तो यह भी मानना है कि उनके पास फिश बनाने की स्पेशल रेसिपी है इसके साथ ही वह यह भी कहती है कि फिश एक ऐसी डिश है जो झटपट बन जाती है। क्रिमी फिश उनकी पसंदीदा फिश है।
/mayapuri/media/post_attachments/17ef765f471c9d94b08cb614bd35a721e091895c6a6901dd1609f7557fe39b4b.jpg)
दीपिका पादुकोण
साउथ इंडियन गर्ल दीपिका पादुकोण को साउथ इंडियन डिश इडली पसंद है। इसके साथ ही सीफूड, सेव पूरी की भी शौकिन हैं दीपिका ।
/mayapuri/media/post_attachments/a66064ef58720645759df3ac91086d00cbadff7f87987d3b79a3897a63f2cdb6.jpg)
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की ऑल टाइम फेवकेट डिश है बटर चिकन। इसके साथ ही वह अपनी मां के हाथ के बना मीट भी बहुत पसंद करती है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)