Advertisment

सास-ननद से परेशान होकर भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी ने दी 'फिनायल पीके मर जाईब' की धमकी

New Update
सास-ननद से परेशान होकर भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी ने दी 'फिनायल पीके मर जाईब' की धमकी

-सुलेना मजुमदार अरोरा 

खुशबू तिवारी और नीलम गिरी का नया सॉन्ग 'फिनायल पीके मर जाईब' इन दिनों चर्चा में है। चुलबुली अदाकारा नीलम गिरी के इस नए गीत के बोल बड़े विवादास्पद है , इसके बोल है - 'फिनायल पीके मर जाईब' हैं। इस गाने को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हंगामा मचा रहा है।

publive-image

दर-असल इस गाने में यह एक्ट्रेस अपने सास और ननद से परेशान हो कर अपने पति से शिकायत कर रही है और कह रही है, 'सासु ननद मारे हैं रोजाना ताना, के ये ना तुम घर बना रहे हो बहाना, ऐसे करोगे तो कुछ कर जायेगे, ए राजा जी, तोहरो होके पीके फिनायल मर जाईब हो।' नीलम फिनायल पीके मरने की धमकी दे रही है। सॉन्ग में बड़े ही मजेदार ढंग से यह दिखाया गया है कि अक्सर हर घर में कैसे नई नवेली दुल्हन को सास ननद परेशान करती है। बताया जा रहा है कि स्त्रियाँ इस गीत से खुद को कनेक्ट किया बिना नहीं रह पा रही है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'फिनायल पीके मर जाईब' गीत के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर खुशबू तिवारी केटी, लिरिक्स यादव राज, म्यूजिक शंकर सिंह, डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, डीओपी राजेश राठौर और रवि राठौर, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

Advertisment
Latest Stories