/mayapuri/media/post_banners/a461a7aa4b4a68e9ab8769715fc567b2d8038b20ce7485a033f25b6a4642bce4.jpg)
जैसा की हम सभी जानते है, की हम सब इन बॉलीवुड स्टार्स के स्टाइल, लुक, पर्सनेलिटी और नाम को पसंद करते हैं, इनकी प्रशंसा करते हैं। पर क्या आप जानते है की बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने करियर के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपनी पहली पहचान को बदल कर नई पहचान बनाई हैं, दरअसल बॉलीवुड करियर में सफलता पाने ने लिए कई सितारों ने अपने पुराने नामों को बदल कर नए नाम रखे।
यह देखें वह सितारे जिन्होंने अपनी पहचान को बदल कर सफलता प्राप्त की।
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ का रियल नाम कटे तुरकोट्टे हैं. इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाने के खातिर अपना नाम बदला लिया था। आज यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियो में एक हैं।
Katrina kaifअक्षय कुमार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार का रियल नाम राजीव भाटिया हैं. और इन्होंने अपने नए नाम से सिल्वर स्क्रीन पर खूब नाम कमाया हैं, खिलाड़ी से पैडमैन तक के सफ़र में अक्षय के कई प्रशंसक रहे हैं, इन्होंने भी बॉलीवुड में सफलता पाने के लिए अपना नाम बदला था।
Akshay Kumarसनी लियोन
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन का पूर्व नाम करनजीत कौर वोहरा था, जिससे उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बदला दिया, सनी ने अपने इस नाम से पोर्न इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया जिसके बाद उन्होंने अपने इसी नाम से बॉलीवुड में एंट्री ली और भारतीय इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया और तारीफे बटोरी।
Sunny Leoneसैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का रियल नाम साजिद अली खान हैं. यह बॉलीवुड के कामयाब अभिनेताओ में से एक हैं, और इन्होंने भी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदला था। जब सैफ ने शादी के आवेदन के लिए अपना फॉर्म भरा उस दौरान इनका रियल नाम सामने आया था।
Saif Ali Khanसनी देओल
बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल का रियल नाम अजय सिंह देओल हैं। हालांकि इन्होंने अपना रियल नाम कई बॉलीवुड फिल्मों के किरदार द्वारा अपनाया हैं। इन्होंने अपना नाम फ़िल्मी सफ़र शुरू करने से पहले ही बदला था।
Sunny Deolबॉबी देओल
बॉलीवुड के सोल्जर बॉय बॉबी देओल का रियल नाम विजय सिंह देओल हैं। इन्होंने भी अपने भाई की तरह ही नए नाम से फिल्मी करियर की शुरुआत की हैं।
Bobby Deolप्रीति जिंटा
बॉलीवुड की क्यूट डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का रियल नाम प्रीतम जिंटा सिंह हैं. हालांकि इन्होंने भी बॉलीवुड के लिए अपना नाम बदला था।
Preity Zintaसलमान खान
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का रियल नाम अब्दुल रशीद सलीम खान हैं। साथ ही इन्होंने अपने नए नाम से बॉलीवुड में अपना खूब नाम कमाया हैं, और सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं। इन्होंने भी अपना नाम अपने करियर की खातिर बॉलीवुड में आने से पहले बदला था।
Salman Khanमल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की फीमेल सीरियल किसर मल्लिका शेरावत का पूर्व नाम रीमा लाम्बा हैं। इन्होंने अपना नाम बॉलीवुड में किसी अन्य अभिनेत्री के साथ मेल खाने की कन्फ्यूजन को रोकने के लिए बदल दिया था।
Mallika Sherawatअजय देवगण
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगण एक सक्सेसफुल एक्टर और डायरेक्टर हैं इनका रियल नाम विशाल देवगण हैं. इस कामयाब एक्टर ने भी अपना नाम बॉलीवुड में करियर बनाने के खातिर बदला था।
Ajay Devgnरजनीकांत
साउथ के भगवान रजनीकांत का रियल नाम शिवाजी राव गायकवाड़ हैं, इनको अपना नाम बदलने की हिदायत डायरेक्टर के.बालाचंदर ने दी हैं, हालांकि रजनीकांत के लिए यह नाम लकी साबित हुआ हैं।
Rajinikanth
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)