Advertisment

रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता इरफान खान की 14 साल पुरानी फिल्म

New Update
रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता इरफान खान की 14 साल पुरानी फिल्म

बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता  इरफान खान लगभग एक साल पहले हम सबको हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे। इरफान खान बेशक हमारे बीच आज नहीं लेकिन वो हमारें दिलों में हमेशा ही ज़िंदा रहेंगे। इस बीच इरफान खान की मौत के करीबन 20 महीने बाद उनकी एक 14 साल पुरानी मूवी  रिलीज हुई है। उनकी फिल्म का नाम है ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’। वही इस फिल्म का प्रीमियर जी5 पर हुआ है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, इरफान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर थे जो कि, फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल देते थे। वहीं हाल ही में रिलीज हुई उनकी 14 साल पुरानी फिल्म ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’ में इरफान का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। इस फिल्म में इरफान खान रोमांटिक गाना और किसिंग सींस करते हुए भी देखें जाएंगे। इतनी ही नहीं बल्कि इरफान को नशे में खुलेआम एक लड़की से बदतमीजी करते हुए भी देखा जाएगा।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476622691645853716%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbharat.republicworld.com%2Fentertainment-news%2Fbollywood-news%2Firrfan-khan-much-awaited-film-murder-at-teesri-manzil-302-to-be-release-on-zee-5-watch-details

दिवगंत अभिनेता इरफान खान की ये मूवी एक सस्पेंस, थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। यह फिल्म बैंकॉक के एक भारतीय बिजनेसमैन अभिषेक दीवान पर आधारित है जो कि किडनैप हो जाते है। वहीं बाकि इस फिल्म को देखने के बाद हील पता लगेगा कि यो फिल्म क्या कमाल दिखाएगी।

आगे पड़े:

बर्थडे स्पेशल: कभी ट्रेन में सीट लेने के लिए प्रेग्नेंट होने का नाटक करती थीं विद्या बालन

बर्थडे स्पेशल: 400 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता असरानी ने कॉमेडी ऐक्टर के तौर पर बनाई खास पहचान

Advertisment
Latest Stories