-शान्तिस्वरुप त्रिपाठी
कोरोना महामारी के चलते 2020 और 2021 फिल्म इंडस्ट्ी के लिए काफी बुरा गुजरा। दर्षक भी इस दौरान बेहतरीन मनोरंजन के लिए तरसते रहे। मगर 2022 में दर्षकों के मनोरंजन के लिए कई फिल्में आ रही हैं..उनमें से कुछ इस प्रकार हैंः
फिल्म ‘अटैक’- बंधक संकट को लेकर सत्य कहानियों पर आधारित फिल्म ‘‘अटैक’’ की षुरूआत जनवरी 2020 में की गयी थी। फिल्म ‘अटैक’ एक ऐसी घटना पर आधारित है, जिसमें आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए जाने के कारण पूरा देश घुटनों पर आ जाता है। इसमें जॉन अब्राहम एक रेंजर ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे,जो कि आतंवादियों से लड़ते है। कोरोना की वजह से फिल्म के निर्माण मे वक्त लग गया। अब यह फिल्म 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में पहुॅचने वाली है। जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज व रकुल प्रीत सिंह के अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्माण ‘पेन स्टूडियोज’,‘जेए एंटरटेनमेंट’ और ‘अजय कपूर प्रोडक्शंस’ के लिए डॉ जयंतीलाल गड़ा, जॉन अब्राहम, अजय कपूर ने किया है। जबकि लक्ष्य राज आनंद ने इसका निर्देषन किया है।
शाबाश मिठू:- ‘शाबाश मिठू’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिथाली राज के जीवन पर बनी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है,जिसका निर्देषन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है और इसका निर्माण ‘वायकॉम18 स्टूडियो’ ने किया है। चार फरवरी 2022 को प्रदर्षित होने वाली इस फिल्म में मुख्य किरदार तापसी पन्नू ने निभाया है। इसमें विजय राज की भी अहम भूमिका है।
गंगूबाई काठियावाड़ीः- लेखक एस हुसैन जेदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई‘ पर आधारित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’का निर्देषन संजय लीला भंसाली ने किया है। साठ के दषक में कम उम्र में वेश्यावृत्ति करने के बाद गंगूबाई मुंबई की एक प्रभावशाली महिला बन गई थीं। उन्हें कम उम्र में ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था। बाद में कई कुख्यात अपराधी उनके ग्राहक बन गए। फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में सीमा पाहवा का भी अहम किरदार है। हुमा कुरैशी और अजय देवगन अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। इसमें षांतनु माहेष्वरी का भी अहम किादार है। 18 फरवरी 2022 को प्रदर्षित होने वाली फिल्म ‘‘गंगूबाई काठियावाड़ी’’के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं,जबकि इसका निर्माण संजय लीला भंसाली ने पेन स्टूडियो के डॉ. जयंतीलाल गड़ा के साथ मिलकर किया है।
भूल भुलैया 2:- 2008 में प्रदर्षित प्रियदषर््ान निर्देषित काॅमेडी हाॅरर फिल्म ‘‘भूल भुलैया’ का सिक्वअल ‘‘भूल भुलैया 2’’ 25 मार्च 2022 में प्रदर्षित होगी। ‘भूल भुलैया 2’ का निर्देषन अनीस बजमी ने किया है। जहां इस फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार,विद्या बालन, राजपाल यादव, और परेश रावल थे। तो वहीं इस फिल्म के सिक्वअल में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं, जिनके साथ कियारा अडवाणी, तब्बू, संजय मिश्रा और गोविन्द नामदेव नजर आयेंगे। इसका निर्माण भूषण कुमार,मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार ने किया है।
रन वे:- रोमांचक फिल्म ‘रन वे 34’ का निर्माण करने के साथ ही अजय देवगन ने निर्देषन भी किया है। जबकि इस फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह ने अभिनय किया है। यह 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है। इसका सह निर्माण कुमार मंगत, विक्रांत शर्मा, हसनैन हुसैनी, जय कनुजिया, संदीप केवलानी और तरलोक सिंह ने किया है।
आंख मिचैली:- 13 मई को प्रदर्षित होने वाली निर्देषक उमेष षुक्ला की हास्य फिल्म ‘‘आॅंख मिचैली ‘‘ की कहानी ‘‘मिसफिट परिवार’’ के इर्द गिर्द घूमती है। इसे अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं-अभिमन्यु दासानी, मृणाल ठाकुर, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, विजय राज। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ के मेरी गो राउंड स्टूडियो ने किया है।
हिट (एच आई टी) द फस्ट केस:- डॉ. शैलेश कोलानु निर्देषित फिल्म ‘‘ हिट द फस्ट केस’’ 20 मई को प्रदर्षित होगी। यह कहानी व्यक्तिगत त्रासदी से जूझ रहे पुलिस अधिकारी विक्रम की है,जिसे अपनी भावनाओं को एक तरफ रखनकर प्रीति नामक एक लापता लड़की को ढूँढना पड़ता है। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा के अभिनय से सजी फिल्म ‘हिट द फस्ट केस’ का निर्माण भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर ने किया है।
मैदान:- 1950 से 1963 तक पूरे 13 साल तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म ‘‘मैदान’’ तीन जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की अफवाहें भी हाल के दिनों में खूब उड़ी थीं। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में प्रियमणि और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में है। अमित शर्मा निर्देशित और बायव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के सहयोग से जी स्टूडियो ने इसका निर्माण किया है।
थैंक गाॅड:- लेखक व निर्देषक इंद्र कुमार की हास्य फिल्म ‘थैंक गाॅड’ 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में पहुॅचने वाली है,जिसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत की अहम भूमिकाएं हैं। टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के तहत इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित, और मार्कंड अधिकारी तथा सह निर्माण यश शाह कर रहे हैं।
ब्रम्हास्त्र:- अयान मुखर्जी निर्देषित और अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के अभिनय से सजी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ आगामी नौ सितंबर को सिनेमाघरों में पहुॅचेगी। इसका निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स ने किया है। इसे पांच भारतीय भाषाओं-हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ प्रदर्षित की जाएगी।
भेड़िया:- अमर कौषिक निर्देषित हास्य व हाॅरर फिल्म ‘‘भेड़िया ’’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुॅचेगी। वरुण धवन व कृति सैनन के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘भेड़िया’’ का निर्माण जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
गणपथ:- विकास बहल निर्देशित और गुड कंपनी प्रोडक्शन व पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले विकास बहल, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी एवं दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘‘गणपथ’’ 23 दिसंबर को प्रदर्षित होगी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली है।
मेरी क्रिसमस:- ‘अंधाधुन’ फेम निर्देषक श्रीराम राघवन अब फिल्म ‘‘मेरी क्रिसमस’’ का निर्देषन कर रहे हैं, जो कि 23 दिसंबर 22 को रिलीज होगी। विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ के अभिनय वाली इस फिल्म का निर्माण माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा रमेश तौरानी और संजय राउतरे कर रहे है।
गदर 2:- 15 जून 2001 केा प्रदर्षित फिल्म ‘‘गदर’’ का ही सिक्वअल फिल्मकार अनिल षर्मा बना रहे है। जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा अभिनय कर रहे है। इसका निर्माण जी स्टूडियोज और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस कर रहा है।
गुड बाय:- ‘बालाजी टेलीफिल्मस ए और ‘द गुड कंपनी’ निर्मित फिल्म ‘‘गुड बाय’’का निर्देषन विकास बहल कर रेह हैं,जबकि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी के अहम किरदार है।
दसवी:- रितेष षाह लिखित और तुषार जलोटा निर्देषित सामाजिक हास्य फिल्म ‘‘दसवी’’ में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर अभिनय कर रहे है। जबकि जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन, संदीप लेजेल और शोभना यादव कर रही है।
निकम्मा:- एक्षन रोमांटिक काॅमेडी फिल्म ‘‘ निकम्मा’’ में शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया ने अभिनय किया है। यह सब्बीर खान द्वारा निर्देशित और शब्बीर खान फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।
झुंड:- स्पोटर््स फिल्म ‘झुंड’ एनजीओ स्लम साॅकर विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। अमिताभ बच्चन,आकाष थोसर व रिंकू राजगुरू के अभिनय से सजी इस फिल्म के निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले हैं जबकि फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्मस एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमठ, सविता राज हिरेमठ, नागराज मंजुले, गार्गी कुलकर्णी, संदीप सिंह और मीनू अरोड़ा ने किया है।
तमिल फिल्म ‘थडम’ का हिंदी रीमेकः- 2019 की सफलतम तमिल फिल्म ‘‘थडम’’ की हिंदी रीमेक फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे,जबकि इसके निर्देशक वर्धन केतकरी है। तथा इसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो कर रहा है। इसकी कहानी काफी रोचक है। एक आदमी की हत्या की जांच के दौरान, पुलिस को अपना प्रमुख संदिग्ध मिल जाता है। लेकिन मामला तब जटिल हो जाता है जब पुलिस को यह भी पता चलता है कि उनके संदिग्ध का हमशक्ल भी है।
ओमः द बैटल विदिन:- कपिल वर्मा निर्देषित ‘ओम: द बैटल विदिन’ एक एक्षन रोमांचक फिल्म है। आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी अभिनीत फिल्म के निर्देशक कपिल वर्मा हैं। जबकि जी स्टूडियोज और अहमद खान प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, अहमद खान और शायरा खान कर रही है।
अतिथि भूतो भव:- प्रतीक गांधी व जैकी श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘अतिथि भूतो भव’ के निर्देशक हार्दिक गज्जर तथा इसका निर्माण पेन स्टूडियो और हार्दिक गज्जर कर रहे है।
रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस:- अजय देवगन और ईशा देओल के अभिनय से सजी फिल्म ‘रूद्र: द एज आॅफ डार्कनेस ’’का निर्देषन राजेश मापुस्कर कर रहे हैं। जबकि बीबीसी स्टूडियो के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट इसका निर्माण कर रहा है!