बर्थडे स्पेशल: अंगद बेदी को नही है जिम का शौक, फिर भी है परफेक्ट बॉडी

New Update
बर्थडे स्पेशल: अंगद बेदी को नही है जिम का शौक, फिर भी है परफेक्ट बॉडी

अंगद सिंह बेदी एक फेमस फिल्म अभिनेता और मॉडल है जो मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते है। इनका जन्म 6 फरवरी 1983 को पंजाब के एक बड़े से शहर चंडीगढ़ में हुआ था। अंगद बेदी पूर्व लेजेंडरी क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे है. साल 2016 में एक्टर अंगद सिंह बेदी एक चमकते हुए सितारे के रूप में उभरे। साल 2016 की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक फिल्म 'पिंक' में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना लिया। इस फिल्म में वे नेगेटिव किरदार में थे और कमाल कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख़ और आलिया की फिल्म 'डियर ज़िंदगी' में कैमियो भी किया था। आइये आज उनके जन्मदिन पर जानते है उनकी कुछ खास बातें

प्रोफेशनल क्रिकेटर

publive-image

अंगद केवल अपने किशोरावस्था के दौरान एक खिलाड़ी नहीं थे बल्कि उन्होंने पेशेवर ख़िलाड़ी के रूप में 16 वर्ष की उम्र में प्रतिष्ठित रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में भाग लिया था।

दोनों हाथों का करते है एक साथ उपयोग

publive-image

अंबेडक्टेस्ट्रस क्या अर्थ है इसका मतलब है लाखों में से कोई एक इंसान जो अपने दोनों हाथों का एक साथ सही उपयोग करता है अंगद बेदी भी अपने दोनों हाथों को दिन-प्रतिदिन काम करने के लिए समान रूप से उपयोग कर सकतें है।

खाना बनाने में है महारत हासिल

publive-image

एक एक्टर होने के साथ-साथ अंगद बेदी एक अच्छे शेफ भी है जो बेहद अच्छा खाना बनाने के लिए जाने जाते है। उन्हें क्विक टाइम खाना पकाने में भी महारत हासिल की है।

जिम का बिलकुल नहीं है शौक

publive-image

एक एक्टर अपनी अच्छी फिजिक्स रखने के लिए जिम में घंटे पसीना बहाते है, जबकि उनकी बिना जिम के परफेक्ट बॉडी है, वह सिर्फ टोंड बॉडी पाने के लिए जिम पर विशवास नहीं करते। वास्तव में अंगद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों द्वारा संचालित मुंबई के एक फिटनेस सेंटर में ट्रेनिंग भी देते है, उनका उद्देश्य एथलीट जैसे लोगों को फिट होने के लिए चीयर करना है।

इन फिल्मों में भी किया है काम

publive-image

अंगद ने मूल रूप से ‘काई पो छे’ में भी काम किया था क्योंकि उन्हें क्रिकेट का महान ज्ञान है इतना ही नहीं, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ में भी काम किया था इन्होनें फिल्मों के अलावा टेलीविजन शोज में भी काम किया है जैसे ‘इमोशनल अत्याचार’ और ‘खतरों के ख़िलाड़ी।

Latest Stories