/mayapuri/media/post_banners/dc4c37fe9c1811eeda9abd0ca1854bff92a6446839692a9cb8de16d1ba9fed7d.jpg)
बॉलीवुड का धवन परिवार काफी मशहूर है। वहीं धवन परिवार से एक गुड न्यूज सामने आई है। उनके घर में एक नन्हे मेहमान का स्वागत हुआ है। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बड़े बेटे दूसरी बार पिता बन गए है। रोहित धवन की पत्नी जाह्नवी ने एक बेटे को जन्म दिया है। वहीं इससे पहले रोहित और जाह्नवी धवन की एक बेटी है।
आपको बता दें कि, धवन परिवार की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें डेविड धवन और उनकी वाइफ के साथ रोहित धवन, जाह्नवी और वरुण धवन भी नजर आ रहे है। वहीं जाह्नवी ने बच्चे को अपनी गोद में लिया हुआ है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स धवन परिवार को नन्हे मेहमान के आने की जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
इसी के साथ बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन और नताशा एक बार फिर से चाचा-चाची बनकर काफी खुश है। वहीं रोहित और जाह्नवी की हॉस्पिटल से निकलते हुए भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस कपल को एक बार फिर से माता-पिता बनने की खुशी में बधाई दे रहे है।