Advertisment

ईद के मौके पर शाहरुख खान की एक नई उड़ान! अमेरिका के विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में केकेआर ने की बड़ी भागीदारी!

New Update
ईद के मौके पर शाहरुख खान की एक नई उड़ान! अमेरिका के विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में केकेआर ने की बड़ी भागीदारी!

-शरदराय

कहनेवाले कहा करें और जलनेवाले जला करें! जो लोग समझते थे शाहरुख खान की उड़ान बौनी होकर रह गयी है, उनके लिए शाहरुख का नया वेंचर एक करारा जवाब है और उनके चाहनेवालों के लिए इस ईद पर नई खुश खबरी है। अपने फिल्मी कैरियर में एक्टिंग और प्रोडक्शन के वावजूद वह व्यापारिक गणित में भी दूसरे सितारों से मीलों आगे हैं।आईपीएल की दुनिया मे चर्चित 'केकेआर' (KKR- कोलकाता नाइट राइडर्स) जो शाहरुख खान के स्वामित्व की कम्पनी है, ने ईद के पूर्व एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि वे अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बनने वाले दुनिया के एक सबसे बड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम में भागीदारी करने जा रहे हैं।

Advertisment

publive-image

बतादें कि इस विश्व स्तरीय स्टेडियम का निर्माण MLC द्वारा किया जा रहा है।एमएलसी  (मेजर लीग क्रिकेट) के इस प्रोजेक्ट में शाहरुख ने पार्टनरशिप लिया है।इस प्रोजेक्ट पर बहु विलयन का खर्च होना है। दुनिया के स्तर पर प्रसिद्ध आर्किटेक्ट HKS इस घर की रूपरेखा तैयार किये हैं और उन्ही के मार्गदर्शन मे निर्माण कार्य होना है। शाहरुख खान की कम्पनी केकेआर इस स्टेडियम में भागीदारी ली है। जाहिर है ग्रेटर लास एंजिलिस महानगरीय क्षेत्र (अमेरिका) में बनने जा रहे इस इस बड़े प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट भी बड़ा होगा। सो, जो लोग समझते हैं शाहरुख का बाजार ढीला पड़ रहा है उनका सोचना गलत है। 'पठान' लेकर जल्द ही पर्दे पर चर्चाओं का केंद्रबिंदु बनने की तैयारी में लगे बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख सचमुच 'बादशाह खान' हैं!

publive-image

Advertisment
Latest Stories