Advertisment

'गुम है किसी के प्यार में' अभिनेता सचिन श्रॉफ की एंट्री से जल्द आएगा शो में नया ट्विस्ट

New Update
'गुम है किसी के प्यार में' अभिनेता सचिन श्रॉफ की एंट्री से जल्द आएगा शो में नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बना ली है। इस लोकप्रिय शो ने पिछले एक साल से टीआरपी लिस्ट के टॉप-5 में अपनी जगह बरकरार रखी है। इस शो में नील भट्ट, ऐश्वर्या सिंह और आयशा सिंह लीड रोल में हैं। ख़ास बात यह है कि शो में एक नई एंट्री के साथ एक ट्विस्ट आने वाला है जहाँ अभिनेता सचिन श्रॉफ जल्द ही शो में एंट्री करेंगे और कहानी में एक नया मोड़ लाएंगे।

Advertisment

publive-image

दरअसल, अभिनेता सचिन श्रॉफ शो में राजीव के किरदार में एंट्री करेंगे। वो सीरियल में शिवानी यानि तन्वी ठक्कर के मंगेतर की भूमिका निभाएंगे जिसके बाद अब दर्शकों को शिवानी बुआ और राजीव की लव लाइफ का ट्रैक देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं सचिन श्रॉफ (राजीव) सई को उनकी समस्याओं को हल करने में मदद करेंगे।

publive-image

'गुम है किसी के प्यार में' शो में राजीव के किरदार में एंट्री लेने वाले अभिनेता सचिन श्रॉफ बताते हैं, 'मेरे इस किरदार को चुनने का सबसे मुख्य कारण मेरी माँ हैं क्योंकि जैसे ही मुझे प्रोडक्शन हाउस से इस किरदार के लिए फ़ोन आया तो मेरी माँ ने अचानक से पूछा किसका फ़ोन था तो मैंने बताया स्टार प्लस के शो 'गुम है किसीके प्यार में' से मुझे एक किरदार के लिए ऑफर आया है उन्होंने कहा अरे वाह! यह तो मेरा फेवरेट शो है और मैं इसे रोज देखती हूँ। मैं चाहती हूँ कि तुम इस शो में काम करो। फिर माँ के कहते ही मैंने यह रोल ले लिया। मेरा किरदार राजीव पेशे से शेफ है और वो बहुत ही खुशमिजाज़ इंसान है, कपड़े भी थोड़े फंकी ही पहनता है, वो जहां जाता है सिर्फ खुशियां बिखेरता है।'

publive-image

'गुम है किसी के प्यार में' शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स को देखने के लिए बने रहें हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे केवल स्टार प्लस पर।

#Sachin Shroff #Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein
Advertisment
Latest Stories