-लिपिका वर्मा
'टाटा कर दे ना' डरेक्टर राजीव रुईया द्वारा निर्देशित वीडियो जो हाल में रिलीज़ हुवा है। इसमें दो उभरते कलाकार आकृति अग्रवाल एवं जय पटेल ने,इस वीडियो से डेब्यू किया है। यह वीडियो ने सूरत में तो अपना परचम फैराया ही है। और सोशल मीडिया पर भी १.मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिया है।
आकृति- आपने बहुत कुछ किया है बॉलीवुड में, क्या कुछ किया है?
मैंने छोटी सरदारनी किया सेरिअल्स कोर्स। मैंने कुछ म्यूजिक वीडियो किये है और वेब सेरिस भी किये है। जय -मैंने बहुत सारे प्लेस और डिजिटल अड्स भी सभी किये है सूरत में। अभी राजीव सर से कांटेक्ट हुआ मेरा। उन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया फिर मेरा लुक टेस्ट भी हुवा। दरअसल में यह सब कुछ एक प्रोसेस के तेहद किया गया। में यह वीडियो में डेब्यू उनके साथ करना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव मिला.सेट पर किस तरह से शूट किया जाता है इत्यादि भी सीखा मैंने।मुझे थ्योरी और प्रैक्टिकल में काफी फर्क भी नजर आया।
जय -टाटा कर देना में अपने आकृति के साथ कैसे आइस बरका किया?
मुझे उनको एक डांस मैं लिफ्ट करना था उनको उठाना भरी लग रहा था हालांकि आकृति इतनी भारी नहीं थी पर मैं बहुत कमजोर हो गया था सो थोड़ी सी तकलीफ भी हुई थी मुझे उन्हें लिफ्ट करते समय पर हो गया। मेरी वजह से उनको हर्ट भी हुवा था
आकृति-अब थोड़ा बहुत तो हर्ट है लेकिन कुल मिला कर सब कुछ बहुत बेहतरीन परफॉरमेंस हुवा।
जय- पुरे वीडियो में सिर्फ थोड़ा सा डांस में मई नर्वस हुवा इन्होने तो जल्द ही डांस स्टेप्स सीख लिए थाई जबकि मुझे डांस स्टेप्स सीखने में ९ दिन लगाए।
गाना कैसा लग रहा है?
आकृति- मुझे तो गाना बहुत ही अच्छा लग रहा है। और मेरे दोस्तों को भी अच्छा लग रहा है। यह हमारे लिए ख़ुशी की बात है। जय -मेरे लिए यह वर्ष बहुत मिला जुला अनुभव रहा। खासकर पिछले वर्ष कुछ ुरा भी हुवा और अच्छा भी। बस वो दो दिन मेरे लिए सबसे बेस्ट रहे और घर वालो को भी ख़ुशी हुई। मैं जहाँ भी जा रहा था तो यह गाना बहुत ही बजाया जा रहा था। मेरे जिम में भी इसी गाने को बजाय जा रहा है। गाने का सबसे बेहतरीन पोरशन शुरू वाला लगा मुझे।