आमिर ने की खूब मस्ती लेकिन जब बात 'कश्मीर फाइल्स' की उठी तो आमिर ने शेअर की अपने मन की बात

New Update
आमिर ने की खूब मस्ती लेकिन जब बात 'कश्मीर फाइल्स' की उठी तो आमिर ने शेअर की अपने मन की बात

-सुलेना मजुमदार अरोरा

आमिर खान जहां भी जाते हैं छा जाते हैं:

आमिर खान बॉलीवुड के उन मंजे हुए स्टार्स में से एक है जिनसे सिर्फ आज के युवा एक्टर्स ही नहीं बल्कि फिल्म मेकर्स भी प्रेरणा लेने को उत्सुक रहते हैं। और हो भी क्यों न, आखिर उन्हें फिल्म के हर पहलू में परफेक्टशनिष्ट जो माना जाता है। आँखों में चश्मा डाले, अपने हैंडसम स्वरूप के साथ वे जितने गंभीर नज़र आते हैं, कभी कभी उस गंभीरता को भेद कर, उनका हँसता हुआ खिलंदड़ापन, उनके अंदर छुपे बचपन को जगजाहिर कर देता है। वे जितना गंभीर विषयों पर घन्टों चर्चा कर सकते हैं उतने ही मस्ती मज़ाक में भी माहिर है और उसी मस्ती के मूड में वे कोई दिल छूने वाली बात ऐसा कर जाते हैं कि आँसू जितना उनकी आँखों को नम करती है उतनी ही सुनने वाले को भी रुला देती है। शायद यही वजह है कि 'बाहुबली' फेम, भावनाओं के खिलाड़ी माने जाने वाले फिल्म मेकर, एसएस राजामौली ने अपनी नवीनतम फिल्म 'आर आर आर' के दिल्ली प्रमोशन के दौरान आमिर खान को  खास मेहमान के रूप में निमंत्रित किया।

publive-image

अभी कुछ ही दिनों पहले आमिर खान का जन्मदिन मनाया गया था और उस दिन आमिर ने मीडिया को ढेर सारी मन की बात शेयर की थी। पर्सनल जीवन की ढेर सारी बातें, वो बातें जो सालों से आमिर के दिल को कचोटती रही, बहुत से प्रश्न जो काफी समय से अनकही, अनसुलझी रह गई थी , सब शेयर की, इस दौरान आमिर की आंखे नम भी हुई, वे भावनाओं के अतिरेक में बहे भी। यही कारण है कि 'RRR' के प्रमोशन पर उनसे रूबरू होने वालों को लगा कि शायद यहां भी आमिर खान अपने इमोशंस के जद में होंगे लेकिन माहौल एकदम उल्टा हो गया, आमिर ने अपनी मस्ती नटखट अदाओं और चुहलबाजी से ना सिर्फ स्टेज पर साथ दे रहे उस फिल्म के कलाकारों, जैसे आलिया भट्ट, राम चरण, जूनियर एन टी आर, अजय देवगन और फिल्म के निर्देशक राजामौली को आनन्द से भर दिया बल्कि सामने उपस्थित पत्रकारों और दर्शकों को खुशी से झूमने, नाचने और चीखने चिल्लाने पर मजबूर कर दिया।

publive-image

लेकिन बात जब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हालिया फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की उठी और उनसे इस फिल्म के बारे में उनकी राय पूछी गई तथा यह पूछा गया कि क्या वे इस फिल्म को देखने जाएंगे, तो आमिर ने पूरी संजीदगी के साथ कहा, ' जी, जरूर देखूँगा। जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वो बहुत दुख की बात है, वो एक हिस्ट्री का ऐसा हिस्सा है, जिससे हमारा दिल दुखता है उसमें, जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है वो यकीनन बहुत ही दुख की बात है, और ऐसी फिल्म जो बनी है, उस टॉपिक पे, वो यक़ीनन हर हिन्दुस्तानी को देखना चाहिए और हर हिन्दुस्तानी को याद करना चाहिए कि जब किसी इंसान पर अत्याचार होता है तो क्या बीतती है। इस फिल्म ने हर उस इंसान की भावनाओं को छुआ जिन्हें इंसानियत पर विश्वास है, और यही अति उत्तम बात है। मैं ज़रूर उस फिल्म को देखूँगा, और मुझे इस फिल्म की इतनी सफ़लता के लिए बहुत खुशी है। लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए।'

publive-image

आमिर खान के इस उद्गार पर सबने खूब तालियां बजायी। इस अवसर पर, इन दो दिग्गजों (एसएस राजा मौली और आमिर खान) का एक दूसरे की प्रशंसा में पंचमुख होना सबको अच्छा लगा, आमिर ने जब 'बाहुबली' जैसे पैन फिल्म बनाने वाले राजा मौली से पूछा कि वो उसे बताए कि पैन फिल्म कैसे बनाई जाती है क्योंकि उसे बिल्कुल पता नहीं कि पैन फिल्म कैसे बनती है, और जब लोग उनसे पैन फिल्म के बारे में पूछते हैं तो वो गोलमोल ज़वाब दे देते हैं, यह सुनकर राजा मौली ने हँसते हुए कहा कि सच बात तो यह है कि पैन फ़िल्में बनाने का आईडिया उसे आमिर खान की फिल्म 'लगान' से आया है जो दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंची थी, तो इसका मतलब यह हुआ कि आमिर खान ने उनसे पहले पैन फिल्म बना ली थी। राजा मौली और आमिर के बीच चुहलबाजी देखते ही बन रही थी। राजा मौली ने बताया कि कैसे आमिर को जब उसने 'सर' कहकर पुकारा तो आमिर ने कहा कि उसे सिर्फ 'आमिर' पुकारो, लेकिन वो उसे 'आमिर जी' पुकारने लगा तो इसपर भी आमिर ने एतराज किया और कहा, 'मुझे सिर्फ 'आर के' कहो। तब जाकर राजा मौली उन्हें 'आर के' पुकारने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह सब सुनकर आमिर ने मस्ती में कहा,'अब मैं आपको 'राजा मौली गारू' कहकर पुकारूंगा', इसपर राजा मौली ने भी कहा कि वो भी आमिर खान को अन्ना कहकर पुकारेंगे, तब आमिर ने शरारत से कहा, 'अन्ना को जब अँग्रेजी में लिखा जाएगा तो वो 'अना' जैसा सुनाई देगा, तब मैं एलिजाबेथ बुलाऊंगा।'

publive-image

इस तरह की नटखट बातचीत पर सब हँसने लगे। आमिर ने कहा कि उसने' RRR' के ट्रेलर सॉन्ग को देखा जो उसे बहुत पसंद आया। जब आमिर ने फिल्म के दोनों हीरो राम चरण और जूनियर एन टी आर, और आलिया भट्ट से पूछा कि उन लोगों ने वो 'नाचो नाचो' गीत पर वो अद्भुत स्टेप्स कैसे की है तो सब मिलकर आमिर को, 'वन टू थ्री फोर' कहकर स्टेप्स सिखाने लगे लेकिन आमिर ने हाथ उपर कर दिया यह कहकर कि वो नाचने में माहिर नहीं है। यह सुनकर आलिया ने विश्वास दिलाया कि जब वो सीख सकी तो आमिर भी सीख लेंगे और फिर सब मिलकर आखिर आमिर को स्टेप्स सिखाने में कामयाब हो गए। आमिर ने आलिया से भी पूछा कि उसे कैसा लगा इस फिल्म में काम करके तो आलिया चहक कर बोली कि राजा मौली सर के साथ काम करना उसके लिए सपना पूरा होने जैसा था।

publive-image

उसे अपने को चिऊंटी काट कर देखना पड़ा कि सबकुछ सच हो रहा है या सपना है। जब आमिर से पूछा गया कि वे मेथड एक्टिंग के बारे में क्या कहते हैं तो आमिर ने बताया कि क्योंकि उसने अभिनय में कोई ट्रेनिंग नहीं ली है इसलिए उसे मेथड एक्टिंग के बारे में जानकारी नहीं, वो जो  करता है, फ्लो में करता है, दिल से करता है। बातचीत के दौरान खूब धींगामस्ती भी हुई, जब राजा मौली और राम चरण ने जूनियर एन टी आर को बातों बातों मे पिंच करना शुरू किया और जूनियर एनटीआर उस गुदगुदी से हँसते हँसते लोटपोट होने लगे तो आमिर ने भी अपनी तरफ से दौड़कर एनटीआर जूनियर को एक और पिंच  करके हँसी और मस्ती की धूम मचा दी। सारा माहौल खुशी से भर उठा और 'RRR' प्रोमोशन एक खुशनुमा नोट पर तस्वीरें खींचने से पूरा हुआ। आमिर ने जता दिया कि वे जहां जाते हैं छा जाते हैं।

Latest Stories