/mayapuri/media/post_banners/90b45f2b053fa4f30a3c37b2959ba40f88fbfce536cc144440c8c10b5becd91a.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अक्सप सुर्खियों में रहते है और वो सोशल मीडिया पर अधिकतर एक्टिव देखे जाते है। वो अपने फैंस के साथ अपने भाव शेयर करते रहते है। वहीं पिछले कुछ दिनों पहले आमिर ने बताया था कि वो कोई कहानी सुनाने वाले है जिसे लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। उन्होनें अपनी कहानी से रिलेटेड कोई भी हिंट लोगो को नही दिया है लेकिन, वो अपनी हर वीडियो से लोगों को उनकी कहानी के बारे में सोचने पर मजबूर कर रहे है।
आपको बता दें कि, सुपरस्टार आमिर खान ने पहले दो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे। जिसमें वो बिल्डिंग की छत पर क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे और अब दो वीडियो उन्होंने शेयर की है, उसमे आमिर खान फूसबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे है। आमिर ने इस दौरान ऑरेंज कलर की टीशर्ट पहनी है, जिसके ऊपर उनकी अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का एक फनी कोट ‘रिलीज गोगो’ भी लिखा हुआ है।
वहीं अपनी इस वीडियो के साथ आमिर ने कहा है- ‘28 को मैंने तय कर लिया है कहानी कहां सुनाऊंगा है, मैं ये रेडियो स्टेशन पर सुनाऊंगा, रेडियो स्टेशन काफी अच्छी जगह होती है कहानी सुनाने के लिए, तो 28 को मैं रेड एफएम पर कहानी सुनाऊंगा। वही ये वीडियो आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।