/mayapuri/media/post_banners/63e883d8172d8d31be780f7c55a7e3fe243daeb70afbe19a5420cd43821dc032.jpg)
Abhishek-Aishwarya: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बी टाउन के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 में हुई थी. 16 नवंबर 2011 के दिन उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था. इस बीच दोनों की ज़िन्दगी काफी स्मूथ रही है. लेकिन कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है कि दोनों के बीच रिश्ता सही समय नहीं चल रहा है. बता दें मीडिया में दोनों के तलाक की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसी बीच अभिषेक बच्चन एक इवेंट में बिना वैडिंग रिंग के स्पॉट हुए हैं. जिसके बाद दोनों के बीच अलगाव के ख़बरों की चर्चा और भी गर्म हो गई है.
पुराना वीडियो हुआ वायरल
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया था . इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लड़ाई के बारे में बात की. ऐश्वर्या से यह सवाल किया गया था कि क्या आम लोगों की तरह क्या उन दोनों के बीच भी आपस में लड़ाई हुआ करती हैं इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया "हर दिन". ऐश्वर्या ने इसे जहां लड़ाई बताया वहीं दूसरी और अभिषेक बच्चन ने उसे "डिसएग्रीमेंट" कहा.
लड़ाई को कहा डिसएग्रिमेंट
आगे अपनी बात को ज़ारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा "ओह हर दिन" तो नहीं." अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, "लेकिन वो तो डिसएग्रिमेंट होते हैं लड़ाइयां नहीं. वो बहुत सीरियस नहीं होती, वो हेल्दी होते हैं. नहीं तो लाइफ काफी बोरिंग हो जाएगी." इंटरव्यू देखने के बाद लोगों का मानना है कि एक लम्बे समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो भी है जहां यह देखा गया है कि दोनों को जब किसी इवेंट के लिए एक साथ फोटो लेने के लिए कहा जाता है तब कई बार दोनों को गुस्सा करते हुए देखा गया है.
आराध्या की परवरिश में हैं बिजी
जानकारी के लिए बता दें इस समय ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है और अपनी बेटी आराध्या की परवरिश में पूरा समय दे रही हैं. ऐश्वर्या आजकल फैमिली के साथ भी काफी कम स्पॉट होती हैं लेकिन आराध्या बच्चन को वह हर इवेंट के लिए अपने साथ ही ले जाती हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बर्थडे भी सेलिब्रेट किया जहां वह बेटी आराध्या और माँ वृंदा के साथ नज़र आई. लेकिन अभिषेक बच्चन के साथ उनकी कोई भी फोटो नज़र नहीं आई.