/mayapuri/media/post_banners/f95e9204f2ddfa5aa77b001cd0234780ac12385c4282fe49dac7a7d306bf382e.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखे जाते है। वहीं इन दिनों वो अपनी फिल्म दस्वीं को लेकर काफी सुर्खियों में है। इसी बीच फिल्म दस्वीं का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है जिसे देखकर ये तो साफ है कि फिल्म ओटीटी पर खूब तहलका मचाने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/64c828f42baf5dc1766b3d69bf417bdd990c62e8b8e0a249a8ac1f6f877f629c.jpeg)
आपको बता दें कि, फिल्म दसवीं के ट्रेलर में एक्टर अभिषेक बच्चन अशिक्षित नेता गंगा राम चौधरी के लुक में काफी दमदार नजर आ रहे है। वहीं ट्रेलर की शुरुआत एक खबर से होती है, जिसमे सुबह की सबसे बड़ी खबर दिखाई जा रही है, कि टीचर भर्ती घोटाले में एसआईटी की छानबीन होने तक चीफ मिनिस्टर गंगा राम चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इसके बाद अभिषेक बच्चन अपने जाट लुक मे दिखाई देते है। इसी के साथ वहां जेल में एक तरफ अभिषेक SIT की छानबीन के टॉर्चर को झेल रहे है, तो वहीं अपने दसवीं पास होने के सपने भी जेल के अंदर बुन रहे है।
वहीं इस फिल्म में यामी गौतम एक सख्त आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी और ट्रेलर यामी हर वक्त अभिषेक को अनपढ़, गवार कहकर उनकी खिल्ली उड़ाती दिखाई जा रही है। साथ ही एक्ट्रेस निमरत कौर अभिषेक की पत्नी यानी बिमला देवी का किरदार निभा रही है। वहीं इस ट्रेलर की रिलीज के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/cbed93f3a1b205c3d18d7e12f18b02c9266f1012f8ca2b6fca8bd119e43571f8.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)